संदेश

सितंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

देशी कट्टा एवं खोखा के साथ अपराधी गिरफ्तार

चित्र
[बुध,09/27]:  पंडारक थाना क्षेत्र के पंडारक बाजार से पुलिस ने एक अपराधी को देशी कट्टा एवं अन्य सामान के साथ किया गिरफ्तार है। बताया जाता है कि उक्त अपराधी पंडारक बाजार में किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से कट्टा लेकर घूम रहा था। गिरफ्तार अपराधी के बारे में जानकारी देते हुए पंडारक थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली कि रंधीर कुमार उर्फ फुच्चा देशी कट्टा के साथ किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से घूम रहा है,सूचना के आधार पर मंगलवार की रात्रि में पंडारक बाजार में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान रंधीर कुमार उर्फ फुच्चा, पिता -स्व.नवल प्रसाद सिंह, ग्राम -पंडारक, थाना -पंडारक, जिला -पटना को एक देशी कट्टा,03 खोखा,01 मोबाइल, 01 फाइटर पंजा एवं लूट का 13000/रुपया के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि बरामद रुपया के बारे में जानकारी देते हुए गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि दिनांक -22/09/2023 को लक्खीसराय जिला में लूट की घटना को अंजाम दिये थे, जिसमें उसे हिस्सा मिला था।

मासिक जांच परीक्षा : कहीं जमीन पर तो कहीं कुर्सियों पर बैठकर छात्र दे रहे हैं परीक्षा

चित्र
ब्यूरो चीफ, विकास कुमार पाण्डेय  विद्यापतिनगर। एक ओर बिहार सरकार द्वारा विद्यालयी शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रखंड के प्रायः सभी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी और संसाधनों का घोर अभाव शैक्षिक माहौल को गति देने में बाधक बना रहा है। प्रखंड क्षेत्र के सभी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में सोमवार से शुरू हुई मासिक परीक्षा में कहीं छात्र जमीन पर बैठकर परीक्षा देने को मज़बूर है तो कहीं कुर्सियों की व्यवस्था छात्रों के लिए विद्यालय द्वारा करायी गई है, ऐसे में आलम यह है कि एक ही बैंच पर कई छात्र बैठकर सामूहिक रूप से मासिक जांच परीक्षा दे रहे हैं।  प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ वाजिदपुर दक्षिण में एक साथ दो हजार से अधिक बच्चों की परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को करीब 24 सौ छात्रों ने एक साथ परीक्षा दी। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अमित भूषण ने बताया कि सरकार के निर्देश पर अब प्रत्येक माह मासिक जांच परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, परन्तु संसाधनों के अभाव में एक साथ सभी कक्षा...

लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त, जगह-जगह जलजमाव

चित्र
ब्यूरो चीफ, समस्तीपुर (विकास कुमार पाण्डेय) विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जहां एक ओर लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रखंड के ज्यादातर हिस्सों में गुरुवार की शाम से ही रही बरसात से लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया है, वहीं विभिन्न पंचायतों के निचले हिस्से में बने कई घरों में पानी प्रवेश कर जाने से लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड के गढ़सीसई, मनियारपुर, सिमरी, वाजिदपुर, मऊ धनेशपुर सहित विभिन्न पंचायतों में लगातार हो रही बारिश के कारण कामकाजी एवं जरूरतमंद लोगों को मुश्किलें का सामना करना पड़ रहा है। उधर प्रखंड के मऊ बाजार, वाजिदपुर बाजार एवं विद्यापतिनार बाजार में जगह-जगह जलभराव से स्थिति नारकीय हो गई है। सबसे अधिक समस्या वाजिदपुर बाजार में है, जहां राजा चौक से पुल चौक तक 2-3 फीट तक पानी भर गया है जिससे आम लोगों एवं व्यवसायियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं मऊ बाजार की स्थिति भी बरसात के कारण बद से बदतर हो गई है, यहां पानी और कीचड़ के कारण...

जाते-जाते भावुक हुए डीएसपी, कहा चलते-चलते यूं ही याद रखना.... कभी अलविदा ना कहना....

चित्र
 मैराथन दौड़ और ऑपरेशन संस्कार के लिए लंबे समय तक याद किए जाएंगे; डीएसपी दिनेश पाण्डेय Samvad AapTak: विगत  तीन वर्षों से भी अधिक समय से दलसिंहसराय के पुलिस उपाधीक्षक रहे दिनेश कुमार पाण्डेय अपनी दौड़ के लिए क्षेत्र वासियों द्वारा लम्बे समय तक याद किए जाएंगे। एक पुलिस पदाधिकारी के द्वारा रोजाना अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न मार्गो पर लगाई जाने वाली दौड़ के कारण एक और जहां अपराध का ग्राफ कम हुआ, वहीं दूसरी ओर छात्रों और युवाओं को उनसे नई प्रेरणा मिली । क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने में उनके द्वारा लगाई गई दौड़ का अहम योगदान रहा । जानकार बताते हैं कि पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कुमार पाण्डेय अक्सर ग्रामीण एवं सुनसान सड़कों पर सुबह के अलावा संध्या व रात्रि के समय दौड़ लगाया करते थे, जिससे असमाजिक तत्व के लोगों भयाक्रांत रहते थे, वहीं आम नागरिक आवश्यकता पड़ने पर निर्भीक होकर रात्रि के समय भी अपने घरों से निकल पड़ते थे। दूसरी ओर आपराधिक प्रवृति के लोग हमेशा सतर्क रहा करते थे। *अपनी मेहनत के बल पर एयरफोर्स से डीएसपी तक का किया सफर... दलसिंहसराय के पुलिस उपाधीक्षक रहे दिनेश कुमार पाण...

दलसिंहसराय के नए एसडीपीओ नजीब अनवर ने संभाला पदभार

चित्र
दलसिंहसराय । दलसिंहसराय के नवनियुक्त अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नजीब अनवर ने शनिवार को अपना पदभार ग्रहण किया, इस अवसर पर निवर्तमान एसडीपीओ दिनेश कुमार पाण्डेय के अलावा कार्यालय में कार्यरत जवान मौजूद थे। ज्ञातव्य हो कि निवर्तमान एसडीपीओ दिनेश पाण्डेय का तबादला हो जाने के बाद उनके स्थान पर नजीब अनवर दलसिंहसराय के नए डीएसपी बनाए गए हैं। नजीब अनवर इससे पूर्व बेगूसराय जिले में यातायात डीएसपी के पद पर कार्यरत थे तथा वे पूर्व में विद्यापतिनगर प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी के तौर पर कार्य कर चुके हैं।

निजी अस्पताल द्वारा लगाया गया चिकित्सा शिविर, सैकड़ों मरीजों ने कराया मुफ्त इलाज

चित्र
 सैकड़ों मरीजों ने कराया मुफ्त इलाज संवाद आपतक।  विद्यापतिनगर प्रखंड के बाल कृष्णापुर मड़वा पंचायत अंतर्गत मिर्जापुर गंज स्थित मुखिया संजीत कुमार साहनी के आवास पर रविवार को एक निजी अस्पताल के द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में सैकड़ो की संख्या में पहुंचे मरीजों ने उपस्थित चिकित्सकों से विभिन्न बीमारियों का इलाज कराया। शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया संजीत कुमार साहनी ने बताया कि प्रखंड के साहिट वृंदावन में संचालित एक निजी अस्पताल के द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें आए मरीजों का इलाज निःशुल्क किया जा रहा है तथा उन्हें आवश्यक दवा भी दी गई। उन्होंने अस्पताल के निदेशक को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे शिविर का आयोजन आगे भी होते रहना चाहिए, जिससे गांव में रहने वाले लोगों को भी बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके । वहीं डॉ. कुमुद रंजन एवं डॉ. रोमा साक्षी ने बताया कि आज के शिविर में विभिन्न बीमारियों का इलाज एवं परामर्श मरीज को दिया गया, शिविर में सबसे अधिक रोगी मधुमेह से संबंधित थे। डॉ. रोमा साक्षी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों म...

कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव एवं रूप सज्जा प्रतियोगिता संपन्न हुआ।

चित्र
संवाद आपतक न्यूज़:  सरस्वती शिशु मंदिर स्टेशन रोड, बाढ़ में बुधवार दिनांक ~ 6/9/2023  को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव एवं रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मुकुल कुमार ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की महत्ता तथा सांस्कृतिक आध्यात्मिक परिवेश में बालकों के व्यक्तित्व विकास विषय पर विस्तार पूर्वक अपनी बात रखी। वंदना स्थल पर संपन्न हुए आज के कार्यक्रम में भैया- बहनों में अति उत्साह एवं आनंद पूर्वक भाग लिया ।  कार्यक्रम में कक्षा अरुण से लेकर पंचम तक के भैया- बहनों ने भाग लिया । श्री कृष्ण एवं राधा की अनुपम वेशभूषा तथा सांस्कृतिक परिधानों में वंदना स्थल पर उपस्थित भैया- बहनों ने भगवान श्री कृष्ण एवं राधा की छवि को जीवंत बनाया ।आचार्या श्रीमती सुनीता दीदी एवं विवेक आचार्य ने भी अपना विचार प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान श्री कृष्ण एवं मां राधा को समर्पित अध्यात्मिक गीतों से हुआ । भक्तिमय गीत संगीत से वातावरण उल्लास से भर उठा । देवी राधा एवं बालकृष्ण की वेशभूषा में उपस्थित प्रतिभागियों के बीच रूप सज्जा प्रति...

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

चित्र
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस संवाद आपतक।  किसी भी समाज में शिक्षक का स्थान सबसे ऊपर है, शिक्षक के बिना संस्कार की कल्पना करना ही व्यर्थ है, प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में एक गुरु का होना बेहद जरूरी है, बिना गुरु जीवन व्यर्थ हो जाता है। उक्त बातें  शिक्षक राजीव कुमार ने द संकल्प एकेडमी में मंगलवार को आयोजित शिक्षक दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कही । श्री ‌कुमार ने कहा कि आज के परिदृश्य में शिक्षक के प्रति छात्रों का लगाव थोड़ा कम जरूर हुआ है, लेकिन शिक्षक के बिना कुशल समाज का निर्माण संभव नहीं है। शिक्षक ही हर परिस्थिति में बच्चों के जीवन को संवारने का काम करते हैं। मंगलवार को प्रखंड के बजरंगी चौक स्थित द संकल्प एकेडमी के परिसर में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह की विधिवत शुभारंभ डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।  इस अवसर पर छात्रों ने शिक्षकों के साथ मिलकर केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया। छात्र-छात्राओं, एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए शिक्षक गौतम कुमार चौधरी ने कहा कि आज हम तकनीक और विज्ञान की दुनिया में जीते हैं, अधिकांश बच्चे विज्ञान मे...

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का मनाया गया 69वां जन्मोत्सव

चित्र
  संवाद आपतक [शुक्र,09/01]  शुक्रवार 01सितम्बर 2023 को पटना जिला के बाढ़ में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का 69वां जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ताओं ने जन्मोत्सव समारोह में अपनी भागीदारी दिखाई। जदयू कार्यकर्ताओं के अलावा स्कूली बच्चे भी इस कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगाते दिखाई दिए। कार्यक्रम का आयोजन जदयू के युवा नेता सह अगवानपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह के नेतृत्व में बाढ़ प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय अगवानपुर के क्रीड़ा मैदान में सम्पन्न हुआ।   कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी ने की। वहीं मंच संचालन डॉ.कौशलेन्द्र ने किया। जन्मदिन के इस कार्यक्रम में सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद उल्लाह, प्रो. देवेन्द्र यादव, राजीव रंजन पटेल, कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, सुनील देव, शंभू नारायण सिंह,मो.खालिक,बादल राज समेत कई जदयू नेताओं ने अपने नेता श्री ललन सिंह को बधाई दी और उनके दीर्घायु होने की कामना की।