देशी कट्टा एवं खोखा के साथ अपराधी गिरफ्तार
[बुध,09/27]: पंडारक थाना क्षेत्र के पंडारक बाजार से पुलिस ने एक अपराधी को देशी कट्टा एवं अन्य सामान के साथ किया गिरफ्तार है। बताया जाता है कि उक्त अपराधी पंडारक बाजार में किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से कट्टा लेकर घूम रहा था।
गिरफ्तार अपराधी के बारे में जानकारी देते हुए पंडारक थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली कि रंधीर कुमार उर्फ फुच्चा देशी कट्टा के साथ किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से घूम रहा है,सूचना के आधार पर मंगलवार की रात्रि में पंडारक बाजार में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान रंधीर कुमार उर्फ फुच्चा, पिता -स्व.नवल प्रसाद सिंह, ग्राम -पंडारक, थाना -पंडारक, जिला -पटना को एक देशी कट्टा,03 खोखा,01 मोबाइल, 01 फाइटर पंजा एवं लूट का 13000/रुपया के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि बरामद रुपया के बारे में जानकारी देते हुए गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि दिनांक -22/09/2023 को लक्खीसराय जिला में लूट की घटना को अंजाम दिये थे, जिसमें उसे हिस्सा मिला था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें