निजी अस्पताल द्वारा लगाया गया चिकित्सा शिविर, सैकड़ों मरीजों ने कराया मुफ्त इलाज

 सैकड़ों मरीजों ने कराया मुफ्त इलाज




संवाद आपतक। विद्यापतिनगर प्रखंड के बाल कृष्णापुर मड़वा पंचायत अंतर्गत मिर्जापुर गंज स्थित मुखिया संजीत कुमार साहनी के आवास पर रविवार को एक निजी अस्पताल के द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में सैकड़ो की संख्या में पहुंचे मरीजों ने उपस्थित चिकित्सकों से विभिन्न बीमारियों का इलाज कराया। शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया संजीत कुमार साहनी ने बताया कि प्रखंड के साहिट वृंदावन में संचालित एक निजी अस्पताल के द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें आए मरीजों का इलाज निःशुल्क किया जा रहा है तथा उन्हें आवश्यक दवा भी दी गई। उन्होंने अस्पताल के निदेशक को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे शिविर का आयोजन आगे भी होते रहना चाहिए, जिससे गांव में रहने वाले लोगों को भी बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके । वहीं डॉ. कुमुद रंजन एवं डॉ. रोमा साक्षी ने बताया कि आज के शिविर में विभिन्न बीमारियों का इलाज एवं परामर्श मरीज को दिया गया, शिविर में सबसे अधिक रोगी मधुमेह से संबंधित थे। डॉ. रोमा साक्षी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का खान-पान एवं रहन-सहन बदला है, इसी कारण मधुमेह रोग गांव में तेजी से पांव पसार रहा है, यही कारण है कि दिन-प्रतिदिन मधुमेह रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है । वहीं डॉ. कुमुद रंजन ने बताया कि इस मुफ्त चिकित्सा शिविर में मौसमी बुखार, सर्दी, खांसी, जुकाम के अलावा गंभीर बीमारियों का भी इलाज किया गया। वहींं अस्पताल के निदेशक कुश कुमार उर्फ छोटू सिंह ने बताया कि आज जिन रोगियों का इलाज किया गया है, वे अगले 20 दिनों तक  अस्पताल आ कर निःशुल्क परामर्श एवं उपचार करवा सकते हैं । 


उन्होंने बताया कि पिछले कई महीनो से इस प्रकार का शिविर अस्पताल के द्वारा जगह-जगह लगाए जा रहे हैं, आने वाले समय में अन्य पंचायतों एवं गांव में भी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुफ्त उपचार एवं दवा की  व्यवस्था होगी । मौके पर डॉ. रोमा साक्षी, डॉ. कुमुद रंजन, सहायक प्रियंका कुमारी, पूनम कुमारी, अस्पताल के निदेशक कुश कुमार  (छोटू सिंह) मुखिया संजीत कुमार साहनी, सरपंच दशरथ राय, विपिन कुमार, राजेश रघुवीर, मोहम्मद हैदर, हरेराम साहनी आदि मौजूद थे ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे