लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त, जगह-जगह जलजमाव

ब्यूरो चीफ, समस्तीपुर (विकास कुमार पाण्डेय)



विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जहां एक ओर लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रखंड के ज्यादातर हिस्सों में गुरुवार की शाम से ही रही बरसात से लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया है, वहीं विभिन्न पंचायतों के निचले हिस्से में बने कई घरों में पानी प्रवेश कर जाने से लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड के गढ़सीसई, मनियारपुर, सिमरी, वाजिदपुर, मऊ धनेशपुर सहित विभिन्न पंचायतों में लगातार हो रही बारिश के कारण कामकाजी एवं जरूरतमंद लोगों को मुश्किलें का सामना करना पड़ रहा है। उधर प्रखंड के मऊ बाजार, वाजिदपुर बाजार एवं विद्यापतिनार बाजार में जगह-जगह जलभराव से स्थिति नारकीय हो गई है। सबसे अधिक समस्या वाजिदपुर बाजार में है, जहां राजा चौक से पुल चौक तक 2-3 फीट तक पानी भर गया है जिससे आम लोगों एवं व्यवसायियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं मऊ बाजार की स्थिति भी बरसात के कारण बद से बदतर हो गई है, यहां पानी और कीचड़ के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल है। 


उधर विद्यापति बाजार में भी मंदिर रोड में जगह-जगह कीचड़ और पानी लोगों के सामने परेशानी का सबब उत्पन्न कर रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जहां विवेका पहलवान का घोड़ा रहा प्रथम वहीं राणा विजय सिंह रहे मुख्य अतिथि

पत्नी से विवाद के बाद पति ने की आत्महत्या, फांसी लगाकर दी जान

इंटरमीडिएट की परीक्षा में विद्यापतिनगर के छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन