हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस




संवाद आपतक। किसी भी समाज में शिक्षक का स्थान सबसे ऊपर है, शिक्षक के बिना संस्कार की कल्पना करना ही व्यर्थ है, प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में एक गुरु का होना बेहद जरूरी है, बिना गुरु जीवन व्यर्थ हो जाता है। उक्त बातें  शिक्षक राजीव कुमार ने द संकल्प एकेडमी में मंगलवार को आयोजित शिक्षक दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कही । श्री ‌कुमार ने कहा कि आज के परिदृश्य में शिक्षक के प्रति छात्रों का लगाव थोड़ा कम जरूर हुआ है, लेकिन शिक्षक के बिना कुशल समाज का निर्माण संभव नहीं है। शिक्षक ही हर परिस्थिति में बच्चों के जीवन को संवारने का काम करते हैं। मंगलवार को प्रखंड के बजरंगी चौक स्थित द संकल्प एकेडमी के परिसर में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह की विधिवत शुभारंभ डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। 


इस अवसर पर छात्रों ने शिक्षकों के साथ मिलकर केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया। छात्र-छात्राओं, एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए शिक्षक गौतम कुमार चौधरी ने कहा कि आज हम तकनीक और विज्ञान की दुनिया में जीते हैं, अधिकांश बच्चे विज्ञान में अधिक रुचि लेते हैं. लेकिन हमारे जीवन में कुछ ऐसी खतरनाक चीजें हैं जो हमेशा हमें अपनों से दूर कर रही है, हमें ऐसी चीजों से बचना चाहिए तभी हम एक सफल नागरिक बन पाएंगे । मौके पर बड़ी संख्या में छठ छात्रों के साथ संस्थान के शिक्षक मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे