मासिक जांच परीक्षा : कहीं जमीन पर तो कहीं कुर्सियों पर बैठकर छात्र दे रहे हैं परीक्षा

ब्यूरो चीफ, विकास कुमार पाण्डेय 


विद्यापतिनगर। एक ओर बिहार सरकार द्वारा विद्यालयी शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रखंड के प्रायः सभी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी और संसाधनों का घोर अभाव शैक्षिक माहौल को गति देने में बाधक बना रहा है। प्रखंड क्षेत्र के सभी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में सोमवार से शुरू हुई मासिक परीक्षा में कहीं छात्र जमीन पर बैठकर परीक्षा देने को मज़बूर है तो कहीं कुर्सियों की व्यवस्था छात्रों के लिए विद्यालय द्वारा करायी गई है, ऐसे में आलम यह है कि एक ही बैंच पर कई छात्र बैठकर सामूहिक रूप से मासिक जांच परीक्षा दे रहे हैं।


 प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ वाजिदपुर दक्षिण में एक साथ दो हजार से अधिक बच्चों की परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को करीब 24 सौ छात्रों ने एक साथ परीक्षा दी। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अमित भूषण ने बताया कि सरकार के निर्देश पर अब प्रत्येक माह मासिक जांच परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, परन्तु संसाधनों के अभाव में एक साथ सभी कक्षाओं के छात्रों की परीक्षा लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में वर्ग कक्ष का अभाव नहीं है, परन्तु छात्रों के बैठने के लिए बेंच-डेस्क एवं शिक्षकों की कमी है। 

उन्होंने बताया कि विद्यालय में 2400 से अधिक छात्र नामांकित हैं, जिसके लिए 76 शिक्षक होने चाहिए, परन्तु वर्तमान में महज 23 शिक्षक ही कार्यरत्त है। श्री ‌भूषण ने बताया कि विद्यालय में बैंच-डेस्क एवं शिक्षकों की कमी से संबंधित पत्राचार वरीय पदाधिकारी से कई बार किया गया है, परन्तु अबतक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं किया जा सका है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे