संदेश

मई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उच्च माध्यमिक विद्यालय तारालाही में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
दरभंगा। मंगलवार  दिनांक 29/05/2023 को उच्च माध्यमिक विद्यालय तारालाही के प्रांगण में 2 दिवसीय प्रतिभा खोज कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता का उद्धघाटन हनुमान नगर प्रखंड के उप प्रमुख प्रतिनिधि श्री आनंद पाठक, श्री रामाशंकर चौधरी, जिला बॉल बैडमिंटन सह खो-खो खेल सचिव दरभंगा तथा उप प्रमुख बहादुरपुर प्रखंड श्री मनोज सिंह, श्री संजीव कुमार गुप्ता पंचायत समिती सदस्य तारालाही सह भाजपा मंडल अध्यक्ष बहादुरपुर प्रखंड, एम डी सरफराज अहमद, संचालक सकीना हेल्थ केयर श्री संतोष कुमार संचालक दीक्षा कोचिंग सेंटर ने दीप प्रज्वलित कर किया। उक्त प्रतियोगिता में कुल 12 बालक और 08 बालिका टीम ने भाग लिया, जिसमें बालक वर्ग का प्रथम मैच तारालाही वनाम पंचोंभ तथा बालिका वर्ग का पहला मैच पंचोभ वनाम तारालाही के बीच खेला गया, जिसमें दोनों वर्ग में आज के खेल में तारालाही ने जीत दर्ज की।  वेस्ट रेडर राजन कुमार और प्रतिभा कुमारी तथा बेस्ट कैचर पंचोभ के खिलाड़ी दिवांशु कुमार तथा स्नेहा कुमारी को चुना गया। पुरस्कार वितरण श्री बबलू सहनी जिला परिषद् सदस्य श्री बद्री कुमार यादव राष्ट्रीय खिलाड़ी ...

धार्मिक आयोजन से लोगों में बढ़ता है आपसी प्रेम : वित्त मंत्री

चित्र
विद्यापतिनगर । धार्मिक अनुष्ठान एवं यज्ञ से लोगों में धर्म के प्रति आस्था के साथ-साथ आपसी भाईचारे में भी वृद्धि होती है तथा समाज में सुख, शांति एवं समृद्धि आती हैं, उक्त बातें प्रखंड मुख्यालय विद्यापति धाम में चल रहे 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ के छठे दिन मंगलवार को यज्ञ पंडाल पहुंचे स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के वित्त, वाणिज्य एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कही । श्री चौधरी ने इस प्रकार के धार्मिक आयोजन के लिए यज्ञ समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि यज्ञ के आयोजन से समाज में लोगों के बीच शांति, सद्भावना एवं धार्मिक विचारों में वृद्धि होती है तथा आपसी भाईचारा बढ़ता है । उन्होंने यज्ञशाला, मेला एवं कथा पंडाल का भी जायजा लिया तथा यज्ञ में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया ।  उन्होंने कथा वाचिका साध्वी निशा किशोरी एवं रामलीला मंडली को साधुवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से एक ओर जहां लोगों का स्वस्थ्य मनोरंजन होता है, वहीं दूसरी ओर समाज में समरसता आती है । उन्होंने भक्त और भगवान की नगरी विद्यापतिधाम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि यह वह भूमि है, जहां शिव के...

कलयुग में मानव की मुक्ति का एक मात्र साधन श्रीमद्भागवत : निशा किशोरी

चित्र
विद्यापतिनगर । प्रखंड मुख्यालय विद्यापति धाम के सन्यासी टोल में आयोजित महारूद्र यज्ञ में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास देवी निशा किशोरी ने उपस्थित भक्त-श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस कलयुग में भागवत भगवान की महिमा व संकीर्तन से ही मानव का कल्याण हो सकता है, कथा सुनने से मानव के नैतिक एवं चारित्रिक गुणों का विकास होता है, जिससे उनका जीवन धन्य हो जाता है। रविवार को कथा के दूसरे दिन भागवत पूजन एवं आरती के बाद साध्वी निशा किशोरी ने  भागवत भक्त गोकर्ण व उसके अधर्मी भाई धुंधकारी के प्रसंग का व्याख्यान दिया । उन्होंने कहा कि धुंधकारी के गलत कार्यों में संलिप्त होने के कारण उसकी हत्या की गई थी और अकाल मृत्यु होने के कारण वह प्रेत योनि में चला गया । भाई गोकर्ण ने उसे प्रेत योनि से मुक्ति दिलाने और आत्मकल्याण के लिए सूर्य भगवान के बताए सूत्र पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया और भाई धुंधकारी को कथा सुनाई, जिसके श्रवण से धुंधकारी को प्रेत योनि से मुक्ति मिली। इससे स्पष्ट होता है कि कर्म व धर्म मनुष्य को संयमित और वेद रीति नीति से करना चाहिए। साथ ही भाई से रंजिश नह...

01 जून से बंद होंगे राज्य के सभी सरकारी स्कूल, सरकार ने जारी किया आदेश

चित्र
Samvad AapTak : देश समेत पूरे बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। आलम यह है की सुबह 10 बजे के बाद से ही इस चिलचिलाती धूप में बाहर निकलने पर जलन महसूस होने लगती है। ऐसे में  स्कूली बच्चों को काफी तकलीफ उठानी पड़ रही थी।  अब इन्हीं बातों का ध्यान रखते हुए शिक्षा विभाग ने बड़ा ऐलान किया है। शिक्षा विभाग के अनुसार राज्य के सभी सरकारी स्कूल आगामी 01 जून से लेकर 30 जून तक बंद रहेंगे। यानी राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 01 जून से गर्मी की छुट्टी शुरू हो जाएगी और यह पूरे एक महीने तक रहेगी। इसके साथ ही  गर्मी की छुट्टी के दौरान अगर कोई प्राथमिक स्कूल का बच्चा बीमार पड़ता है तो सरकार उसका इलाज करायेगी। इसके लिए सरकार के द्वारा 104 एक टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है।

फिर नोटबंदी..! 2000 रुपए का सर्कुलेशन बंद

चित्र
भारतीय रिजर्व बैंक ने सबसे बड़ी करेंसी 2000 रुपये के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें. आरबीआई ने कहा कि 30 सितंबर तक ये नोट सर्कुलेशन बने रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक ने सबसे बड़ी करेंसी 2000 रुपये के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. RBI ने 2016 के नोटबंदी के बाद जारी 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया है. हालांकि बाजार में मौजूद 2000 नोट फिलहाल चलन में रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के बैंकों को सलाह दी है कि वो अब 2000 रुपये के नए नोट ग्राहकों को जारी करना बंद कर दें. 'क्लीन नोट पॉलिसी' के तहत रिजर्व बैंक ने ये फैसला लिया है. 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोटों को बैंक में जमा कराया जा सकता है. रिजर्व बैंक अनुसार, 23 मई 2023 से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपये के नोट को अन्य मूल्यवर्ग के नोटों से बदले जा सकते हैं. नोट बदलने की सीमा 20,000 रुपये है. यानी एक बार में 20000 रुपये के नोट बदले जाएंगे.  बता दें, रिजर्व बैंक ने साल 2016 में नोट बंदी के बाद रिजर्व बैंक ने 200...

संत नहीं बन सकते, तो संतोषी बन जाओ : कृष्णानंद शास्त्री

चित्र
पटना । शहर के वाचस्पति नगर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के 6ठे दिन बुधवार को कथा व्यास कृष्णानंद शास्त्री ने कहा कि हम सब को संत के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए, यदि आप संत नहीं बन सकते, तो संतोषी बन जाओ, इस से जीवन सुन्दर, सरल, सरस सहज समृद्ध और सफल हो जाएगा । श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के 6ठे दिन श्रीकृष्ण एवं रुक्मणी विवाह का प्रसंग सुनकर श्रोता भावविभोर हो उठे।        इस अवसर पर कथा मंच से साथी कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक कृष्ण रुक्मणी विवाह पर आधारित भक्ति संगीत सुनने को मिला जिस पर देर रात तक श्रोता झूमते रहे । साथी कलाकारों में गायक दीपक कुमार सिंह, जयप्रकाश एवं पवन के द्वारा ऐसा समा बांधा गया, जिसे छोड़कर कोई भी श्रोता उठने को तैयार नहीं थे। श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन राजेश कुमार झा के द्वारा 12 से 18 मई के बीच किया गया है । श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ में आचार्य ज्ञान शंकर चौधरी, अमलेश शास्त्री, मुकुंद शास्त्री, रामलला एवं प्रभात चौधरी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन  किया गया।

आज का मुख्य समाचार

चित्र
*मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की छापामारी*  बाढ़ मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रोन एवं डाॅग स्क्वाड की सहायता से फतेहचंद गांव में छापामारी कर चुलाई शराब बरामद किया। सूत्रों की मानें तो फतेहचंद गांव में भारी मात्रा में शराब निर्माण कार्य होता है। *शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रखने हेतु बैठक* शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु नगर परिषद बाढ़ में अनुमंडल पदाधिकारी एवम् कार्यपालक पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष बाढ़ और नगर परिषद के अन्य कर्मियों के साथ बैठक करते हुए। *ई-रिक्शा चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार*   बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्यासपुर पीपा पुल के पास अपराधियों द्वारा ई-रिक्शा चालक को नशीला जूस पिलाकर ई-रिक्शा की चोरी करने की घटना को पुलिस ने किया उद्भेदन।एक अपराधी गिरफ्तार।  *श्रद्धांजलि सभा का आयोजन*  अनुमंडल के जाने-माने शिक्षाविद् एवं साहित्यकार प्रोफेसर साधुशरण सिंह सुमन के मृत्यु उपरांत आज (गुरुवार) संभावना वाटिका में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।इस मौके पर बाढ़ के गणमान्य लोगों के अलावा पत्रकारों ने उनके तैल चित्र ...

प्रोफेसर साधुशरण सुमन के निधन से पूरे बाढ़ अनुमंडल में शोक की लहर

चित्र
BARH:बाढ़ के जाने-माने वक्ता, संपादक, साहित्यकार हरदिल अजीज हम सबों के प्रेरणास्रोत प्रो.साधुशरण सिंह सुमन अब इस मायावी दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने पटना के अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।उनका इलाज पटना में कई दिनों से चल रहा था‌। प्रोफेसर सुमन जी के आकस्मिक निधन से बाढ़ अनुमंडल में शोक की लहर है। हर कोई मर्माहत है।

टीबी मुक्त बिहार बनाने का ग्रामीण चिकित्सकों ने लिया संकल्प

चित्र
विद्यापति नगर । प्रखंड के मऊ बाजार स्थित एक निजी चिकित्सालय में सोमवार गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) 'अहान' के तत्वावधान में ग्रामीण चिकित्सकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें टीबी मुक्त बिहार बनाने का संकल्प लिया गया । बैठक की अध्यक्षता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विद्यापति नगर के डॉ बी. के. सिंह ने की,  जबकि संचालन चंद्रशेखर पंडित ने किया । इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीण चिकित्सकों को संबोधित करते हुए संस्था 'अहान' से जुड़े रूबी कुमारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी के अभाव में अधिकांश लोग टीवी जैसी गंभीर बीमारी के शिकार हो जाते हैं तथा सही इलाज नहीं मिल पाने के कारण कई लोग अपनी जान भी गंवा देते हैं, ऐसे में यदि लोगों को सही वक्त पर जागरूक किया जाए तो हम सब के प्रयास से टीवी जैसी गंभीर बीमारी से लोगों को मुक्ति मिल सकती है ।  वहीं अन्य वक्ताओं ने भी ग्रामीण परिवेश में टीवी जैसी गंभीर बीमारी को दूर करने का संकल्प लेते हुए कहा कि हम सब लोगों को जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे ताकि 2025 तक टीवी मुक्त बिहार बनाने का सपना साकार हो सके । मौके पर डॉ विनोद कुमार स...

अथमलगोला में राष्ट्र गौरव पृथ्वीराज चौहान की बनाई जाएगी भव्य प्रतिमा

चित्र
Samvad AapTak:अथमलगोला प्रखंड के रूपस टोले बाबू श्री दीनदयाल सिंह में राष्ट्र गौरव सम्राट पृथ्वीराज चौहान की मनाई जाएगी जयंती। पृथ्वीराज चौहान सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा आगामी 01 जून 2023 को सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 874वीं जयंती समारोह मनाने के लिए बैठक की गई। आयोजित बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी गांधी जी,जदयू नेता रवि सिंह चौहान, पत्रकार धीरज सिंह चौहान के अलावा दर्जनों ग्रामवासी उपस्थित रहे। 01 जून को होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आपस में कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने जयंती समारोह में हजारों लोगों को जुटाने का संकल्प लिया। ज्ञातव्य हो कि बैठक में भारत के अंतिम हिंदू सम्राट राष्ट्र गौरव सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भव्य प्रतिमा को रूपस टोले बाबू श्री दीनदयाल सिंह गांव में स्थापित करने का निर्णय लिया गया।

बख्तियारपुर में करीब 15 लाख का गांजा बरामद, दो तस्कर भी चढ़े पुलिस के हत्थे

चित्र
Samvad AapTak:राजधानी पटना से सटे बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए 62 किलो गांजा सहित दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। ग्रामीण एसपी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी गई कि बख्तियारपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली की चंपापुर गांव में तस्करी के लिए गांजा लाया गया है जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर कार्यकारी थानाध्यक्ष ज्योति कुमार बसु के नेतृत्व में चंपापुर गांव के एक मकान में छापेमारी की गई तो मकान के छत के ऊपर एक कमरे से 62 किलो गांजा बरामद किया गया और दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर विष्णु कुमार और रंजय राय दोनों सगे भाई हैं यह लंबे समय से गांजा तस्करी का काम करते थे। ग्रामीण एसपी मकसूद इमरान ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से सघन पूछताछ किया जा रहा है। यह कहां से गांजा लाते थे और कहां कहां सप्लाई करते हैं। इन सभी बिंदुओं पर जांच किया जा रहा है। एवं इनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है । बरामद गांजे की कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है।