बख्तियारपुर में करीब 15 लाख का गांजा बरामद, दो तस्कर भी चढ़े पुलिस के हत्थे


Samvad AapTak:राजधानी पटना से सटे बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए 62 किलो गांजा सहित दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। ग्रामीण एसपी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी गई कि बख्तियारपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली की चंपापुर गांव में तस्करी के लिए गांजा लाया गया है जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर कार्यकारी थानाध्यक्ष ज्योति कुमार बसु के नेतृत्व में चंपापुर गांव के एक मकान में छापेमारी की गई तो मकान के छत के ऊपर एक कमरे से 62 किलो गांजा बरामद किया गया और दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर विष्णु कुमार और रंजय राय दोनों सगे भाई हैं यह लंबे समय से गांजा तस्करी का काम करते थे। ग्रामीण एसपी मकसूद इमरान ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से सघन पूछताछ किया जा रहा है। यह कहां से गांजा लाते थे और कहां कहां सप्लाई करते हैं। इन सभी बिंदुओं पर जांच किया जा रहा है। एवं इनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है । बरामद गांजे की कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे