उच्च माध्यमिक विद्यालय तारालाही में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन



दरभंगा। मंगलवार
 दिनांक 29/05/2023 को उच्च माध्यमिक विद्यालय तारालाही के प्रांगण में 2 दिवसीय प्रतिभा खोज कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता का उद्धघाटन हनुमान नगर प्रखंड के उप प्रमुख प्रतिनिधि श्री आनंद पाठक, श्री रामाशंकर चौधरी, जिला बॉल बैडमिंटन सह खो-खो खेल सचिव दरभंगा तथा उप प्रमुख बहादुरपुर प्रखंड श्री मनोज सिंह, श्री संजीव कुमार गुप्ता पंचायत समिती सदस्य तारालाही सह भाजपा मंडल अध्यक्ष बहादुरपुर प्रखंड, एम डी सरफराज अहमद, संचालक सकीना हेल्थ केयर श्री संतोष कुमार संचालक दीक्षा कोचिंग सेंटर ने दीप प्रज्वलित कर किया। उक्त प्रतियोगिता में कुल 12 बालक और 08 बालिका टीम ने भाग लिया, जिसमें बालक वर्ग का प्रथम मैच तारालाही वनाम पंचोंभ तथा बालिका वर्ग का पहला मैच पंचोभ वनाम तारालाही के बीच खेला गया, जिसमें दोनों वर्ग में आज के खेल में तारालाही ने जीत दर्ज की।  वेस्ट रेडर राजन कुमार और प्रतिभा कुमारी तथा बेस्ट कैचर पंचोभ के खिलाड़ी दिवांशु कुमार तथा स्नेहा कुमारी को चुना गया। पुरस्कार वितरण श्री बबलू सहनी जिला परिषद् सदस्य श्री बद्री कुमार यादव राष्ट्रीय खिलाड़ी बॉल बैडमिंटन के कर कमलों द्वारा मेडल देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।


प्रतियोगिता का आयोजन वॉरियस कबड्डी क्लब द्वारा किया गया।अंत में धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ट कबड्डी खिलाड़ी दिनकर यादव द्वारा किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे