आज का मुख्य समाचार
*मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की छापामारी*
बाढ़ मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रोन एवं डाॅग स्क्वाड की सहायता से फतेहचंद गांव में छापामारी कर चुलाई शराब बरामद किया। सूत्रों की मानें तो फतेहचंद गांव में भारी मात्रा में शराब निर्माण कार्य होता है।
*शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रखने हेतु बैठक*
शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु नगर परिषद बाढ़ में अनुमंडल पदाधिकारी एवम् कार्यपालक पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष बाढ़ और नगर परिषद के अन्य कर्मियों के साथ बैठक करते हुए।
*ई-रिक्शा चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्यासपुर पीपा पुल के पास अपराधियों द्वारा ई-रिक्शा चालक को नशीला जूस पिलाकर ई-रिक्शा की चोरी करने की घटना को पुलिस ने किया उद्भेदन।एक अपराधी गिरफ्तार।
*श्रद्धांजलि सभा का आयोजन*
अनुमंडल के जाने-माने शिक्षाविद् एवं साहित्यकार प्रोफेसर साधुशरण सिंह सुमन के मृत्यु उपरांत आज (गुरुवार) संभावना वाटिका में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।इस मौके पर बाढ़ के गणमान्य लोगों के अलावा पत्रकारों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
*अगिनकांड से पीड़ित परिवार को दी गई सहायता राशि*
अथमलगोला:अग्नि कांड पीड़ित अथमलगोला के बहादुरपुर पंचायत के वार्ड नं 08 निवासी सविता देवी एवं रामनगर दियारा की महिला को सरकारी प्रावधान के अनुसार सहायता राशि के तहत दोनों को नौ हजार आठ सौ रूपये प्रति लाभुक चेक का वितरण किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें