टीबी मुक्त बिहार बनाने का ग्रामीण चिकित्सकों ने लिया संकल्प



विद्यापति नगर । प्रखंड के मऊ बाजार स्थित एक निजी चिकित्सालय में सोमवार गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) 'अहान' के तत्वावधान में ग्रामीण चिकित्सकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें टीबी मुक्त बिहार बनाने का संकल्प लिया गया । बैठक की अध्यक्षता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विद्यापति नगर के डॉ बी. के. सिंह ने की,  जबकि संचालन चंद्रशेखर पंडित ने किया । इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीण चिकित्सकों को संबोधित करते हुए संस्था 'अहान' से जुड़े रूबी कुमारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी के अभाव में अधिकांश लोग टीवी जैसी गंभीर बीमारी के शिकार हो जाते हैं तथा सही इलाज नहीं मिल पाने के कारण कई लोग अपनी जान भी गंवा देते हैं, ऐसे में यदि लोगों को सही वक्त पर जागरूक किया जाए तो हम सब के प्रयास से टीवी जैसी गंभीर बीमारी से लोगों को मुक्ति मिल सकती है ।


 वहीं अन्य वक्ताओं ने भी ग्रामीण परिवेश में टीवी जैसी गंभीर बीमारी को दूर करने का संकल्प लेते हुए कहा कि हम सब लोगों को जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे ताकि 2025 तक टीवी मुक्त बिहार बनाने का सपना साकार हो सके । मौके पर डॉ विनोद कुमार सिंह, अवधेश कुमार शर्मा, एस. के. मंडल, चन्द्रशेखर पंडित, अमन कुमार, चंद्रशेखर साह, मोहम्मद सद्दाम, अजीत कुमार, सत्येंद्र कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण चिकित्सक मौजूद थे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे