धार्मिक आयोजन से लोगों में बढ़ता है आपसी प्रेम : वित्त मंत्री



विद्यापतिनगर । धार्मिक अनुष्ठान एवं यज्ञ से लोगों में धर्म के प्रति आस्था के साथ-साथ आपसी भाईचारे में भी वृद्धि होती है तथा समाज में सुख, शांति एवं समृद्धि आती हैं, उक्त बातें प्रखंड मुख्यालय विद्यापति धाम में चल रहे 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ के छठे दिन मंगलवार को यज्ञ पंडाल पहुंचे स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के वित्त, वाणिज्य एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कही । श्री चौधरी ने इस प्रकार के धार्मिक आयोजन के लिए यज्ञ समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि यज्ञ के आयोजन से समाज में लोगों के बीच शांति, सद्भावना एवं धार्मिक विचारों में वृद्धि होती है तथा आपसी भाईचारा बढ़ता है । उन्होंने यज्ञशाला, मेला एवं कथा पंडाल का भी जायजा लिया तथा यज्ञ में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया ।



 उन्होंने कथा वाचिका साध्वी निशा किशोरी एवं रामलीला मंडली को साधुवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से एक ओर जहां लोगों का स्वस्थ्य मनोरंजन होता है, वहीं दूसरी ओर समाज में समरसता आती है । उन्होंने भक्त और भगवान की नगरी विद्यापतिधाम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि यह वह भूमि है, जहां शिव के अनन्य भक्त मैथिल कोकिल विद्यापति ने अपना देह त्याग किया था, हम सब का सौभाग्य है कि इसी मिट्टी में जन्म लेकर हम सब बड़े हुए हैं । इससे पूर्व यज्ञ समिति द्वारा मंत्री विजय कुमार चौधरी एवं आगत अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला, सॉल एवं  मिथिला पाग देकर किया गया । मौके पर बड़ी संख्या में भक्तों श्रद्धालुओं के अलावा यज्ञ समिति के संयोजक सतीश गिरि, सचिव संजय ठाकुर, उपाध्यक्ष रत्न शंकर भारद्वाज, मनोरंजन कुमार, मनीष सिंह, राजीव कुमार, प्रशांत कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह, प्रदेश सचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह, अशोक गिरी, कैलाश पासवान आदि मौजूद थे ।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे