बाढ़ (12 अप्रैल,बुध) । अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज के अंग्रेजी के पूर्व विभागाध्यक्ष जाने-माने शिक्षाविद् एवं साहित्यकार प्रोफेसर श्रीकृष्ण सिंह 'टंडन' की 12 वीं पुण्यतिथि बाढ़ नगर के संकटमोचन काजीचक मोहल्ले में उनके आवास पर सादगी पूर्वक श्रद्धासहित मनाई गई । इस अवसर पर हर साल की तरह बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री वितरित किया गया । इस श्रद्धांजलि समारोह आयोजनकर्ता प्रो टंडन जी के पुत्र रणजीत कुमार गब्लू रहे ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें