संदेश

जून, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आपसी विवाद में तेजाब से हमला, तीन झुलसे, एक की स्थिति नाज़ुक: देखें वीडियो.!

चित्र
समस्तीपुर से विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट; विद्यापतिनगर । थाना क्षेत्र के मऊ बाजार में शनिवार की देर शाम  हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति द्वारा तेजाब से हमला किए जाने के कारण तीन व्यक्ति झुलस गए, जिसमें एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है । घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी अशोक कुमार साह के पुत्र सुधीर कुमार साह एवं उनके भाई सुनील कुमार साह के बीच घरेलू विवाद चल रहा था, इसी दौरान सुनील कुमार साह ने तेजाब से हमला कर दिया, जिसमें सुधीर कुमार साह, उनकी पत्नी रेशमा कुमारी एवं भाभी सरिता देवी झुलस गए । इस बाबत पीड़ित सुधीर कुमार साह ने बताया कि शनिवार की संध्या करीब 8:00 बजे मेरा भाई सुनील साह मेरे परिवार के साथ गाली गलौज करने लगा तथा हम सभी को घर छोड़कर जाने के लिए कह रहा था, मना करने पर उसने मेरे माथे पर तेजाब छिड़क दिया, बीच-बचाव करने आई मेरी पत्नी रेशमा कुमारी एवं भाभी सविता देवी भी इस तेजाब हमले में बुरी तरह झुलस गई ।  पीड़ित सुधीर कुमार साह स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है । इधर थानाध्यक्ष...

जनता दरबार में आए तीन मामलों में से दो का हुआ निष्पादन

चित्र
समस्तीपुर। स्थानीय थाना परिसर में हर शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में लोग छोटे-छोटे भूमि विवाद से संबंधित मामलों का निपटारा करने आते हैं। इसके तहत  समस्तीपुर जिला प्रशासन के निर्देश पर शनिवार को  विद्यापति नगर के राजस्व पदाधिकारी वागीशा प्रियदर्शी  एवं थानाध्यक्ष फिरोज आलम के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से भूमि विवाद को लेकर लोग पहुंचे थे। इस दौरान मऊ धनेशपुर दक्षिण, सिमरी, साहिट, हरपुर बोचहा आदि गांवों से कुल तीन मामले आए। जिसमें दो मामलों को दोनों पक्षों द्वारा आपसी सहमति से निष्पादन किया गया। वहीं, बाकी एक मामलों को लेकर अगले शनिवार को नोटिस जारी कर उन्हें जनता दरबार में बुलाया गया। इस दौरान आरओ और थानाध्यक्ष बारी-बारी से लोगों की समस्याओं से अवगत हुए और दस्तावेजों की जांच की। इस अवसर पर सीआई गोपाल गिरधारी एएसआई सुरेश पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे।

फाइलेरिया जांच के लिए लगाया गया रात्रिकालीन कैंप

चित्र
विद्यापतिनगर। नेशनल फैक्टर वार्न डीजिज कंट्रोल प्रोग्राम के तहत प्रखंड के शेरपुर पंचायत में गुरुवार की रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप लगा कर दो दिनों में 255 लोगों का फाइलेरिया की जांच की। बीसीएम विणा कुमारी ने बताया कि 24 जून तक शेरपुर और गढ़सिसई पंचायत के सेंटरों पर फाइलेरिया की जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट जिले को भेजी जाएगी। दोनों केन्द्रों पर तीन-तीन सौ लोगों की जांच करने का लक्ष्य दिया गया है। इससे पूर्व शेरपुर पंचायत के मुखिया रामप्रवेश राय की अध्यक्षता जांच शुरू करायी गई। वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मदन कुमार, बीसीएम विणा कुमारी, व हेल्थ मैनेजर दोनों केन्द्रों का जायजा लेते रहे। चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि जांच के माध्यम से लोगों में फाइलेरिया बीमारी का पता लगाना है। इसकी रात में ही जांच की जानी है। मौके पर लैब टेक्नीशियन प्रभाकर कुमार, अशोक सिंह, आशा मंजू कुमारी, बबिता देवी, इन्दु कुमारी, कुमारी बेबी व प्रेमशीला राय थे।

251 कुण्डीय विराट गायत्री महायज्ञ का रथ पहुंचा विद्यापतिधाम

चित्र
विद्यापतिनगर । प्रखंड के विद्यापतिधाम क्षेत्र में पहुंचा 251 कुंडीय विराट गायत्रीफ महायज्ञ का रथ। गौरतलब हो कि यह महायज्ञ सारण जिले के  पोझी-परसा में 31 अक्टूबर से 3 नवंबर, चार दिवसीय का महायज्ञ होना सुनिश्चित हुआ है। इसी को लेकर इस विराट गायत्री महायज्ञ को सफल बनाने के लिए यज्ञ का महारथ बिहार के विभिन्न जिलों में लगातार भ्रमण कर रही है। वही दिनांक 21 जून से 23 जून तक तीन दिनों के लिए समस्तीपुर जिला में विभिन्न अनुमंडल, प्रखंड को घूमते हुए विद्यापतिधाम मैं भी रथ की गाड़ी पहुंची जहाँ रथयात्रा का भव्य स्वागत किया गया। तथा रथयात्रा में शामिल गायत्री परिवार के लोग आज विद्यापतिधाम में श्यामसुंदर चौधरी के यहाँ विश्राम करेंगे। ततपश्चात अगले दिन यह दूसरे जिले में प्रवेश करेगी। वही मीडिया से बातचीत के क्रम में विद्यापति गायत्री समन्वयक अमरकांत झा ने बताया कि इस महायज्ञ में देव संस्कृति विश्वविद्यालय उत्तराखंड के कुलपति का आगमन के साथ ही इस यज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा। साथ ही देश के विभिन्न राज्यों व जिलों से अपार संख्या में इस यज्ञ में लोग सम्मिलित होंगे। इस महायज्ञ का मुख्य उद्देश्य धरती पर...

देशी शराब के साथ महिला गिरफ्तार, भेजा गया जेल

चित्र
विद्यापतिनगर । थाना क्षेत्र के सिमरी पंचायत से शुक्रवार की अहले सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 12 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि सिमरी पंचायत के ईसापुर वार्ड संख्या 3 से पुलिस ने छापेमारी कर स्वर्गीय शत्रुघ्न सहनी की पत्नी सिया देवी को 12 लीटर चुनाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है। सिया देवी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह विधवा है, जीवन जीने के लिए कोई सहारा नहीं होने के कारण वह जीवकोपार्जन के लिए शराब बेचने का काम करते थी। छापेमारी में एसआइ अरविंद कुमार सिंह, एएसआई शम्भू कुमार सिंह सहित पुलिस बल मौजूद थे। वहीं थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

महाजनसंपर्क अभियान के तहत लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन

चित्र
BARH: मोकामा विधानसभा क्षेत्र के पंडारक उतरी में मंगलवार को महाजनसंपर्क अभियान के तहत लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी, विशिष्ट अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा मनोज शर्मा, निर्वतमान जिलाध्यक्ष डॉ सियाराम सिंह,किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री अमरेन्द्र कुमार,मोकामा विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी प्रतिनिधि ललन सिंह,जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार मुन्ना,विनय कुशवाहा, कार्यक्रम प्रभारी जिला मंत्री संजीव मंगलम,प्रियरंजन,मंडल अध्यक्ष ब्रजेश यादव,सौरव कुमार अशोक कुमार,चंदन कुमार,आशुतोष कुमार,हीरा सिंह , बैकुंठ नारायण झा,जिला पदाधिकारी,मंडल पदाधिकारी एवम् बहुतायत संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।      लाभार्थी सम्मेलन की अध्यक्ष्ता भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण साव,संचालन युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अवनीत कुमार गुंजन ने किया।

नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने के बाद वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

चित्र
बाढ़ ।अनुमंडल के भदौर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला उभर कर सामने आया है, जहां 12 बर्षीय एक नाबालिक लड़की के साथ दो युवकों द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन करते हुए दोषियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रेस वार्ता में घटना की पुरी जानकारी देते हुए पटना के ग्रामीण एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि बाढ़ अनुमंडल के भदौर थाना अंतर्गत बकावां बीघा गांव में एक 12 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ गांव के ही दो युवकों ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं एक युवक बलात्कार करता रहा और दूसरा युवक उसका मोबाइल से वीडियो बनाते रहा। जानकारी के अनुसार करीब एक महीना पहले इस रेप की घटना को अंजाम देने के बाद युवक ने सोशल मीडिया पर रेप का वीडियो भी वायरल कर दिया। जिसके बाद इलाके में बवाल मच गया। पीड़ित परिवार के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के ही रामवृक्ष महतो और मुकेश महतो को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ भदौर थाना कांड संख्या–69/2023 दर्ज करते हुए पीड़ित लड...

असमाजिक तत्वों ने गन्ने की खेत में लगाई आग, हजारों का नुक़सान

चित्र
Samvad AapTak:पंडारक  प्रखंड के परसावां पंचायत अन्तर्गत राइस गांव में असमाजिक तत्वों द्वारा लगाई गई आग से लगभग तीन कट्टा में लगी ईंख की फसल जलकर नष्ट हो गई। घटना शुक्रवार की अपराह्न 3 से 4 बजे की है। पीड़ित रामानंद महतो ने बताया कि करीब तीन कट्ठा खेत में ईंख की खेती की थी। शनिवार को अचानक उक्त ईंख की खेत में किसी असमाजिक तत्व ने आग लगा दी। जिससे समूचा ईंख का फसल जलकर राख हो गया।किसी तरह पीड़ित एवं ग्रामीणों ने मिलकर आग को बुझाई लेकिन तबतक सारा फसल जलकर राख हो गया।पीड़ित रामानंद महतो के अनुसार फसल जलने से उसे लगभग पचास हजार रुपए का नुक़सान हुआ है। उन्होंने ये भी बताया कि इसकी शिकायत एनटीपीसी बाढ़ थाना में करायेंगे। बताते चलें कि इस तरह की आग लगाने की घटना असमाजिक तत्वों द्वारा तीसरी है,इससे कुछ दिन पहले भी राइस गांव के ही कारू तिवारी के बांस की कोठी एवं राजू महतो के मकई के पुंज में आग लगा दी गई थी जिससे बांस की कोठी और मकई का पुंज जलकर राख हो गया था।