आपसी विवाद में तेजाब से हमला, तीन झुलसे, एक की स्थिति नाज़ुक: देखें वीडियो.!

समस्तीपुर से विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट;




विद्यापतिनगर । थाना क्षेत्र के मऊ बाजार में शनिवार की देर शाम  हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति द्वारा तेजाब से हमला किए जाने के कारण तीन व्यक्ति झुलस गए, जिसमें एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है । घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी अशोक कुमार साह के पुत्र सुधीर कुमार साह एवं उनके भाई सुनील कुमार साह के बीच घरेलू विवाद चल रहा था, इसी दौरान सुनील कुमार साह ने तेजाब से हमला कर दिया, जिसमें सुधीर कुमार साह, उनकी पत्नी रेशमा कुमारी एवं भाभी सरिता देवी झुलस गए । इस बाबत पीड़ित सुधीर कुमार साह ने बताया कि शनिवार की संध्या करीब 8:00 बजे मेरा भाई सुनील साह मेरे परिवार के साथ गाली गलौज करने लगा तथा हम सभी को घर छोड़कर जाने के लिए कह रहा था, मना करने पर उसने मेरे माथे पर तेजाब छिड़क दिया, बीच-बचाव करने आई मेरी पत्नी रेशमा कुमारी एवं भाभी सविता देवी भी इस तेजाब हमले में बुरी तरह झुलस गई । 



पीड़ित सुधीर कुमार साह स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है । इधर थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे