नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने के बाद वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बाढ़ ।अनुमंडल के भदौर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला उभर कर सामने आया है, जहां 12 बर्षीय एक नाबालिक लड़की के साथ दो युवकों द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन करते हुए दोषियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रेस वार्ता में घटना की पुरी जानकारी देते हुए पटना के ग्रामीण एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि बाढ़ अनुमंडल के भदौर थाना अंतर्गत बकावां बीघा गांव में एक 12 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ गांव के ही दो युवकों ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं एक युवक बलात्कार करता रहा और दूसरा युवक उसका मोबाइल से वीडियो बनाते रहा। जानकारी के अनुसार करीब एक महीना पहले इस रेप की घटना को अंजाम देने के बाद युवक ने सोशल मीडिया पर रेप का वीडियो भी वायरल कर दिया। जिसके बाद इलाके में बवाल मच गया। पीड़ित परिवार के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के ही रामवृक्ष महतो और मुकेश महतो को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ भदौर थाना कांड संख्या–69/2023 दर्ज करते हुए पीड़ित लड़की का बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद लड़की को न्यायालय के सामने पेश करते हुए लड़की का बयान दर्ज करवाया गया। पुलिस द्वारा उक्त मोबाइल को भी जप्त कर लिया है जिससे घटना का वीडियो बनाया गया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें