देशी शराब के साथ महिला गिरफ्तार, भेजा गया जेल



विद्यापतिनगर । थाना क्षेत्र के सिमरी पंचायत से शुक्रवार की अहले सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 12 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि सिमरी पंचायत के ईसापुर वार्ड संख्या 3 से पुलिस ने छापेमारी कर स्वर्गीय शत्रुघ्न सहनी की पत्नी सिया देवी को 12 लीटर चुनाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है। सिया देवी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह विधवा है, जीवन जीने के लिए कोई सहारा नहीं होने के कारण वह जीवकोपार्जन के लिए शराब बेचने का काम करते थी। छापेमारी में एसआइ अरविंद कुमार सिंह, एएसआई शम्भू कुमार सिंह सहित पुलिस बल मौजूद थे। वहीं थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे