251 कुण्डीय विराट गायत्री महायज्ञ का रथ पहुंचा विद्यापतिधाम



विद्यापतिनगर । प्रखंड के विद्यापतिधाम क्षेत्र में पहुंचा 251 कुंडीय विराट गायत्रीफ महायज्ञ का रथ। गौरतलब हो कि यह महायज्ञ सारण जिले के  पोझी-परसा में 31 अक्टूबर से 3 नवंबर, चार दिवसीय का महायज्ञ होना सुनिश्चित हुआ है। इसी को लेकर इस विराट गायत्री महायज्ञ को सफल बनाने के लिए यज्ञ का महारथ बिहार के विभिन्न जिलों में लगातार भ्रमण कर रही है। वही दिनांक 21 जून से 23 जून तक तीन दिनों के लिए समस्तीपुर जिला में विभिन्न अनुमंडल, प्रखंड को घूमते हुए विद्यापतिधाम मैं भी रथ की गाड़ी पहुंची जहाँ रथयात्रा का भव्य स्वागत किया गया। तथा रथयात्रा में शामिल गायत्री परिवार के लोग आज विद्यापतिधाम में श्यामसुंदर चौधरी के यहाँ विश्राम करेंगे। ततपश्चात अगले दिन यह दूसरे जिले में प्रवेश करेगी। वही मीडिया से बातचीत के क्रम में विद्यापति गायत्री समन्वयक अमरकांत झा ने बताया कि इस महायज्ञ में देव संस्कृति विश्वविद्यालय उत्तराखंड के कुलपति का आगमन के साथ ही इस यज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा। साथ ही देश के विभिन्न राज्यों व जिलों से अपार संख्या में इस यज्ञ में लोग सम्मिलित होंगे। इस महायज्ञ का मुख्य उद्देश्य धरती पर स्वर्ग का आगमन स्वस्थ शरीर,  स्वच्छ मन, सभ्य सामाज की स्थापना सहित विश्वशांति आदि के उद्देश्य से कराया जा रहा है। मौके पर अखिल भारतीय गायत्री परिवार समस्तीपुर के समन्वयक राम पदार्थ ठाकुर , श्यामसुंदर चौधरी , राम नारायण महतो, प्रिंस कुमार, पूनम देवी ,वीणा देवी ,रंजना देवी , राजकुमारी देवी ,रामाशंकर सिंह व अन्य लोग मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे