फाइलेरिया जांच के लिए लगाया गया रात्रिकालीन कैंप
विद्यापतिनगर। नेशनल फैक्टर वार्न डीजिज कंट्रोल प्रोग्राम के तहत प्रखंड के शेरपुर पंचायत में गुरुवार की रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप लगा कर दो दिनों में 255 लोगों का फाइलेरिया की जांच की। बीसीएम विणा कुमारी ने बताया कि 24 जून तक शेरपुर और गढ़सिसई पंचायत के सेंटरों पर फाइलेरिया की जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट जिले को भेजी जाएगी। दोनों केन्द्रों पर तीन-तीन सौ लोगों की जांच करने का लक्ष्य दिया गया है। इससे पूर्व शेरपुर पंचायत के मुखिया रामप्रवेश राय की अध्यक्षता जांच शुरू करायी गई। वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मदन कुमार, बीसीएम विणा कुमारी, व हेल्थ मैनेजर दोनों केन्द्रों का जायजा लेते रहे। चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि जांच के माध्यम से लोगों में फाइलेरिया बीमारी का पता लगाना है। इसकी रात में ही जांच की जानी है। मौके पर लैब टेक्नीशियन प्रभाकर कुमार, अशोक सिंह, आशा मंजू कुमारी, बबिता देवी, इन्दु कुमारी, कुमारी बेबी व प्रेमशीला राय थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें