प्रिती ने आशुतोष के साथ लिए सात फेरे, लोगों ने नवदंपति को दी बधाई

विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत निवासी जाने-माने शिक्षाविद् व गुरूजी के नाम से प्रसिद्ध राज कुमार पाण्डेय व उषा देवी की द्वितीय पुत्री प्रिती का विवाह सोमवार की रात पारंपरिक रीति-रिवाज व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। इस मांगलिक कार्यक्रम को पंडित मनोज मिश्र के द्वारा विधिवत संपन्न कराया गया। प्रिती फिलवक्त शिक्षा शास्त्र में स्नातक की छात्रा है। उसका विवाह मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर प्रखंड अंतर्गत रूसूलपुर निवासी गोपाल पाण्डेय के पुत्र आशुतोष कुमार के साथ हुआ। आशुतोष इस समय पानीपत (हरियाणा) में एक मल्टिनैशनल कंपनी मैं बतौर अभियंता कार्यरत हैं। इस वैवाहिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित पारिवारिक सदस्यों एवं गणमान्य लोगों ने नव दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की इस सुमधुर वेला में प्रिती और आशुतोष को आशीर्वाद देकर उनके दीर्घायु होने की कामना की । इस अवसर पर प्रिती के बड़े पापा देवेन्द्र नाथ पाण्डेय, सुमन कुमार पाण्डेय, बड़ी मां मंजू देवी, नीलम देवी, चाचा संजय पाण्डेय, भाई विकास कुमार पाण्डेय, अनुज, शुभम् (गोलू), सन्नी, विट्टू , शिवम्, भाभी रजनी, सोनी, कोमल, बहन मुन्...