संदेश

फ़रवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रिती ने आशुतोष के साथ लिए सात फेरे, लोगों ने नवदंपति को दी बधाई

चित्र
विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत निवासी जाने-माने शिक्षाविद् व गुरूजी के नाम से प्रसिद्ध राज कुमार पाण्डेय व उषा देवी की द्वितीय पुत्री प्रिती का विवाह सोमवार की रात पारंपरिक रीति-रिवाज व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। इस मांगलिक कार्यक्रम को पंडित मनोज मिश्र के द्वारा विधिवत संपन्न कराया गया। प्रिती फिलवक्त शिक्षा शास्त्र में स्नातक की छात्रा है। उसका विवाह मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर प्रखंड अंतर्गत रूसूलपुर निवासी गोपाल पाण्डेय के पुत्र आशुतोष कुमार के साथ हुआ। आशुतोष इस समय पानीपत (हरियाणा) में एक मल्टिनैशनल कंपनी मैं बतौर अभियंता कार्यरत हैं। इस वैवाहिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित पारिवारिक सदस्यों एवं गणमान्य लोगों ने नव दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की इस सुमधुर वेला में प्रिती और आशुतोष को आशीर्वाद देकर उनके दीर्घायु होने की कामना की । इस अवसर पर प्रिती के बड़े पापा देवेन्द्र नाथ पाण्डेय, सुमन कुमार पाण्डेय, बड़ी मां मंजू देवी, नीलम देवी, चाचा संजय पाण्डेय, भाई विकास कुमार पाण्डेय, अनुज, शुभम् (गोलू), सन्नी, विट्टू , शिवम्, भाभी रजनी, सोनी, कोमल, बहन मुन्...

पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पहुंचे विद्यापतिधाम मंदिर, परिवार के साथ की पूजा अर्चना

चित्र
विद्यापतिनगर। पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अंजनी शरण अपनी पत्नी के साथ शनिवार को विद्यापतिधाम मंदिर पहुंचे। विद्यापतिधाम उगनामहादेव मंदिर में उन्होंने  विधि विधान से पूजा अर्चना की। मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना के बाद उन्होंने पार्वती मंदिर, संकट मोचन मंदिर सहित शनि मंदिर में भी पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया। विद्यापतिधाम मंदिर की सुंदरता खो देख न्यायमूर्ति  अभिभूत थे। मंदिर समिति सदस्यों की उपस्थिति में पंडा बाबा व आचार्य बागेश्वर झा से बातचीत के दौरान उन्होंने बाबा दरबार के इतिहास की भी जानकारी ली। मंदिर समिति के सदस्य आदि ने न्यायमूर्ति का मंदिर परिसर में मिथिला परंपरा के अनुसार मिथिला पाग, चादर, स्मारिका, पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह समस्तीपुर से सड़क मार्ग द्वारा सीधे न्यायमूर्ति बाबा दरबार ही पहुंचे थे। इस दौरान जिला जज  मनोज कुमार, अपर जिला जज शशिकांत राय, अवर न्यायधीश विवेक चन्द्र वर्मा, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अखिलेश प्रभात सिंह, सीओ कुमार...

राम हैं करूणा के सागर : साध्वी मंजू लता

चित्र
    विद्यापतिनगर । प्रखंड अंतर्गत मऊ बाजार स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में आयोजित 8वें वार्षिकोत्सव यज को लेकर चल रहे श्रीराम कथा के तीसरे दिन गुरुवार को अयोध्या से आए कथा व्यास साध्वी देवी श्री मंजू लता ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बाल लीलाओं का वर्णन उपस्थित श्रोताओं के समक्ष किया। राम कथा के दौरान उन्होंने बताया कि भगवान श्रीराम का जन्म अवध नरेश राजा दशरथ के यहां हुआ। श्रीराम के सभी अंग अत्यंत सुडौल और सुंदर थे। उनको देखते ही मन लुभा जाता था। राजा दशरथ और रानी कौशल्या के प्रेम में वशीभूत होकर श्री राम पवित्र बाल लीला करते थे। कथा के क्रम में उन्होंने कहा कि एक बार माता कौशल्या ने श्रीराम को स्नान और श्रृंगार करा कर झूला पर सुला दिया और स्वयं स्नान कर अपने कुलदेव की पूजा कर नैवेद्य भोग लगाकर पाक गृह गई। जब वह पुन: लौट कर पूजा स्थल पर आई तो उन्होंने देखा कि देवता को चढ़ाए गए नैवेद्य शिशुरूपी भगवान राम भोजन कर रहे हैं। जब उन्होंने झूला पर जाकर देखा तो वहां भी उन्होंने श्री राम को झूले पर सोते पाया। इस तरह पूजा स्थल और झूला के पास उन्होंने कई चक्कर लगाया और ...

माया से मुक्त होने के लिए महामाया के शरण में जाना पड़ता है: आचार्य योगेश प्रभाकर

चित्र
*भजन का परिणाम भोग नहीं, भगवान हैं: योगेश प्रभाकर  *श्रीमद् देवी भागवत कथा सत्र के पांचवें दिन कथा श्रवण को उमड़ी भीड़  *मां दुर्गा के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न  विद्यापतिनगर। माया का काम मोह में फंसा देना है। माया से मुक्त होने के लिए महामाया के शरण में जाना पड़ता है। संसार का सबसे कठिन कार्य भागवत भजन, सत्यसंग करना और सुनना है। भागवतीय कार्य में मन लग जाएं तो समझों बड़ी कृपा हैं। उक्त बातें श्रीधाम वृन्दावन के प्रसिद्ध कथा व्यास आचार्य श्री योगेश प्रभाकर जी महाराज ने सात दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा के पांचवें दिन बुधवार की देर शाम व्यास पीठ से कथा वाचन करते हुए कहीं। प्रखंड अंतर्गत मऊ लंगड़ा ढाला शिव मंदिर के समीप श्री शत चंडी महायज्ञ सह प्राण- प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कथा सत्र में पराम्बा के मातृ चरित्र पर चर्चा करते हुए कहा कि भजन का परिणाम भोग नहीं,भगवान हैं। सिद्धि के लिए साधना की आवश्यकता पड़ती है। चित को परिवर्तन के लिए कथा होना चाहिए। पराम्बा की विशेष कृपा होने के बाद ही उनके दिव्य तत्व को समझा जा सकता है। पराम्बा चरित्र श्रवण करने को मिल...

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ माता दुर्गा का प्राण-प्रतिष्ठा

चित्र
108 कन्याओं ने लिया कलशयात्रा में भाग, श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा मंदिर  विद्यापतिनगर । प्रखंड अंतर्गत मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर में स्थापित माता दुर्गा की प्रतिमा के पुनर्प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रहे शत् चण्डी महायज्ञ के सातवें दिन गुरुवार को यज्ञ के आचार्य पंडित गोविन्दाचार्य एवं अन्य पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल, दुग्ध, शहद, मधु आदि से माता दुर्गा का अभिषेक कर प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान संपन्न कराया गया। इससे पूर्व बुधवार को आचार्यों के द्वारा प्रतिमा का अन्नाधिवास, फलाधिवास, वस्त्राधिवास, पुष्पाधिवास व अन्य अधिवास संपन्न कराया गया था। इस अवसर पर मंदिर भक्त-श्रद्धालुओं से खचाखच भरा था। श्रद्धा में लीन लोगों ने अपने-अपने घरों से श्रद्धा पूर्वक पुष्प, फल, अन्न, वस्त्र, मिठाई आदि ला कर माता दुर्गा को अर्पित किया। इस बाबत पुरानी दुर्गा पूजा समिति के सदस्य विमल प्रसाद सिंह ने बताया कि मंदिर के नवनिर्माण के कारण प्रतिमा का स्थान परिवर्तन किया गया है, इसी कारण पुनः प्राण-प्रतिष्ठा कराया गया है। आज अभिषेक के लिए 108 कन्याओं द्वारा पारंपरिक वस्त्र धारण...

हर्षोल्लास के साथ की गई विद्या की देवी माता सरस्वती की अराधना

चित्र
 सरस्वती पूजन संपन्न ........... -------------------------------------                बाढ़ । बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर स्टेशन रोड़ बाढ़ के पावन प्रांगण में कला, विद्या और ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां बागीश्वरी का भव्य पूजन उत्सव भक्ति भाव से परिपूर्ण हर्षोल्लास मय वातावरण में संपन्न हुआ । प्रातः काल की मंगल पुनीत भक्ति बेला में उपस्थित भैया- बहनों एवं अभिभावक गणों के बीच वंदना स्थल पर सरस्वती पूजन में विद्यालय के माननीय प्रधानाचार्य श्री मुकुल कुमार यजमान के रूप में तथा श्री सत्यनारायण आचार्य जी पुरोहित के रूप में उपस्थित रहे । उपस्थित भैया- बहनों एवं आचार्य गणों द्वारा मंगल भक्ति गीतों से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा । पूजन के उपरांत सभी भैया- बहनों एवं अभिभावक गणों ने हवन में भाग लिया । हवन आरती के पश्चात समस्त आगंतुकों एवं भैया बहनों को प्रसाद वितरित किया गया । तत्पश्चात सभी ने अपने घर की ओर प्रस्थान किया । इस खास अवसर पर विद्यालय में नवीन नामांकन हेतु भी अभिभावक गण उपस्थित हुए । इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य जी, दीदी जी एवं कर्म...

श्रीमद् देवी भागवत कथा सत्र के चौथे दिन कथा श्रवण को उमड़ी भीड़

चित्र
 जहां संवाद होता है वहां विवाद नहीं होता : योगेश प्रभाकर  विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत मऊ लंगड़ा ढाला शिव मंदिर के समीप श्री शत चंडी महायज्ञ सह प्राण- प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा के चौथे दिन मंगलवार की देर शाम व्यास पीठ से कथा वाचन करते हुए श्रीधाम वृन्दावन के प्रसिद्ध कथा व्यास आचार्य श्री योगेश प्रभाकर जी महाराज ने पराम्बा के चरित्र पर चर्चा करते हुए कहा कि माता भगवती प्रकृति की नींव हैं। प्रकृति के मूल में पराशक्ति विद्यमान हैं। जितने भी भगवान के अवतार होते हैं, उनके मूल में पराम्बा है। भगवती का परम तत्त्व तथा विस्तृत माहात्म्य देवी भागवत में विद्यमान है। भागवतीय चरित्र प्राकृतिक नहीं अप्राकृतिक हैं। उन्होंने कहा कि आचरणवान ही ज्ञानवान हो सकता है। जब-जब संवाद का अभाव होता है तब- तब विवाद होता है। श्रीमद् देवी भागवत जैमिनि और व्यास जी का संवाद हैं । आचार्य श्री योगेश प्रभाकर जी महाराज ने पराम्बा श्री जगदम्बा जी के पवित्र आख्यानों से युक्त इस पुराण में वर्णित श्लोकों की सुरम्य प्रस्तुति के बीच मधु और कैटभ उद्धार का वर्णन किया। कह...

मऊ बाजार में शत् चण्डी महायज्ञ की तैयारी अंतिम दौर में, कलशयात्रा 9 फरवरी को

चित्र
विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत  मे शत् चण्डी महायज्ञ के आयोजन को लेकर संपूर्ण क्षेत्र भक्ति-भाव में सराबोर हो चुका है। आस्था और विश्वास का प्रतीक बन चुकी ऐतिहासिक पुरानी दुर्गा मंदिर के नवनिर्माण एवं स्थापित प्रतिमा के पुनर्प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पुरानी दुर्गा पूजा समिति द्वारा 9-19 फरवरी के बीच शत् चण्डी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के मद्देनजर पूजा समिति द्वारा की जाने वाली तैयारी अंतिम दौर है। शत् चण्डी महायज्ञ का आयोजन लंगड़ा ढाला (शिव मंदिर) के समीप किया जा रहा है, आयोजन के मद्देनजर भव्य पंडाल, यज्ञशाला, प्रकाश, साफ-सफाई, पेयजल, पार्किंग, सुरक्षा, अतिथियों के अवसान, शौचालय, खान-पान साज-सज्जा आदि कार्य तेजी से किया जा रहा है। कलश सह शोभायात्रा 9 फरवरी को होगी। 10-16 फरवरी तक श्रीधरन वृंदावन से पधार रहे कथा मर्मज्ञ आचार्य योगेश प्रभाकर के द्वारा श्रीमद् देवी भागवत कथा श्रोताओं को सुनाया जाएगा। वहीं 17 फरवरी फरवरी को संगीतमय राम विवाह झांकी मैथिली गायक कन्हैया कुमार एवं उनकी टीम के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं 18 तारीख को ग़ज़ल गायक राजीव कुम...

एक माह तक भक्ति-भाव में डूबा रहेगा मऊ बाजार

चित्र
09 फरवरी से शत् चण्डी महायज्ञ तो 19 से लक्ष्मीनारायण वार्षिकोत्सव यज्ञ का होगा आयोजन विद्यापतिनगर । प्रखंड अंतर्गत मऊ बाजार में इस महीने होने वाले दो बड़े धार्मिक आयोजन के कारण संपूर्ण क्षेत्र भक्ति-भाव में सराबोर हो चुका है। एक ओर आस्था और विश्वास का प्रतीक बन चुकी ऐतिहासिक पुरानी दुर्गा मंदिर के नवनिर्माण एवं स्थापित प्रतिमा के पुनर्प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पुरानी दुर्गा पूजा समिति द्वारा आगामी 9 से 19 फरवरी के बीच शत् चण्डी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर श्री लक्ष्मीनारायण वार्षिकोत्सव यज्ञ की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। 11 दिनों तक चलने वाले इस समारोह का समापन 29 फरवरी को होगा। इस प्रकार 9 फरवरी से 29 फरवरी तक संपूर्ण क्षेत्र आस्था और भक्ति में डूबा रहेगा।               पुरानी दुर्गा पूजा समिति के द्वारा शत् चण्डी महायज्ञ का आयोजन लंगड़ा ढाला (शिव मंदिर) के समीप किया जा रहा है, आयोजन के मद्देनजर भव्य पंडाल, यज्ञशाला, प्रकाश, साफ-सफाई, पेयजल, पार्किंग, सुरक्षा, अतिथियों के अवसान, शौचालय, खान-पान साज-सज्जा आदि कार्य तेजी से किया जा र...