एक माह तक भक्ति-भाव में डूबा रहेगा मऊ बाजार
09 फरवरी से शत् चण्डी महायज्ञ तो 19 से लक्ष्मीनारायण वार्षिकोत्सव यज्ञ का होगा आयोजन
विद्यापतिनगर । प्रखंड अंतर्गत मऊ बाजार में इस महीने होने वाले दो बड़े धार्मिक आयोजन के कारण संपूर्ण क्षेत्र भक्ति-भाव में सराबोर हो चुका है। एक ओर आस्था और विश्वास का प्रतीक बन चुकी ऐतिहासिक पुरानी दुर्गा मंदिर के नवनिर्माण एवं स्थापित प्रतिमा के पुनर्प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पुरानी दुर्गा पूजा समिति द्वारा आगामी 9 से 19 फरवरी के बीच शत् चण्डी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर श्री लक्ष्मीनारायण वार्षिकोत्सव यज्ञ की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। 11 दिनों तक चलने वाले इस समारोह का समापन 29 फरवरी को होगा। इस प्रकार 9 फरवरी से 29 फरवरी तक संपूर्ण क्षेत्र आस्था और भक्ति में डूबा रहेगा।
पुरानी दुर्गा पूजा समिति के द्वारा शत् चण्डी महायज्ञ का आयोजन लंगड़ा ढाला (शिव मंदिर) के समीप किया जा रहा है, आयोजन के मद्देनजर भव्य पंडाल, यज्ञशाला, प्रकाश, साफ-सफाई, पेयजल, पार्किंग, सुरक्षा, अतिथियों के अवसान, शौचालय, खान-पान साज-सज्जा आदि कार्य तेजी से किया जा रहा है। कलश सह शोभायात्रा 9 फरवरी को होगी। 10-16 फरवरी तक श्रीधरन वृंदावन से पधार रहे कथा मर्मज्ञ आचार्य योगेश प्रभाकर के द्वारा श्रीमद् देवी भागवत कथा श्रोताओं को सुनाया जाएगा। वहीं 17 फरवरी फरवरी को संगीतमय राम विवाह झांकी मैथिली गायक कन्हैया कुमार एवं उनकी टीम के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं 18 तारीख को ग़ज़ल गायक राजीव कुमार मंच की शोभा बढ़ाएंगे। 19 फरवरी को विशाल भंडारा एवं प्रसाद वितरण के साथ ही संध्या में यज्ञ पूजित प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।
उधर लक्ष्मीनारायण वार्षिकोत्सव यज्ञ को लेकर भी तैयारी शुरू हो गई है। इस यज्ञ में श्रीधरन वृंदावन से आ रही साध्वी मंजू लता के मुखारविंद से श्रोता राम कथा का रसास्वादन करेंगे। यझ को लेकर जानकारी देते हुए सचिन सुजीत गुप्ता एवं राजेश जायसवाल ने बताया कि महोत्सव के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें