मऊ बाजार में शत् चण्डी महायज्ञ की तैयारी अंतिम दौर में, कलशयात्रा 9 फरवरी को


विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत  मे शत् चण्डी महायज्ञ के आयोजन को लेकर संपूर्ण क्षेत्र भक्ति-भाव में सराबोर हो चुका है। आस्था और विश्वास का प्रतीक बन चुकी ऐतिहासिक पुरानी दुर्गा मंदिर के नवनिर्माण एवं स्थापित प्रतिमा के पुनर्प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पुरानी दुर्गा पूजा समिति द्वारा 9-19 फरवरी के बीच शत् चण्डी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के मद्देनजर पूजा समिति द्वारा की जाने वाली तैयारी अंतिम दौर है। शत् चण्डी महायज्ञ का आयोजन लंगड़ा ढाला (शिव मंदिर) के समीप किया जा रहा है, आयोजन के मद्देनजर भव्य पंडाल, यज्ञशाला, प्रकाश, साफ-सफाई, पेयजल, पार्किंग, सुरक्षा, अतिथियों के अवसान, शौचालय, खान-पान साज-सज्जा आदि कार्य तेजी से किया जा रहा है। कलश सह शोभायात्रा 9 फरवरी को होगी। 10-16 फरवरी तक श्रीधरन वृंदावन से पधार रहे कथा मर्मज्ञ आचार्य योगेश प्रभाकर के द्वारा श्रीमद् देवी भागवत कथा श्रोताओं को सुनाया जाएगा। वहीं 17 फरवरी फरवरी को संगीतमय राम विवाह झांकी मैथिली गायक कन्हैया कुमार एवं उनकी टीम के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं 18 तारीख को ग़ज़ल गायक राजीव कुमार मंच की शोभा बढ़ाएंगे। 19 फरवरी को विशाल भंडारा एवं प्रसाद वितरण के साथ ही संध्या में यज्ञ पूजित प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्जुन प्रसाद सिंह, राज कुमार पाण्डेय, विमल सिंह, गोविंद मिश्र, रामदयाल झा, राम बिहारी सिंह, पद्माकर सिंह लाला, संतोषी सिंह, शिवदानी सिंह, रामाधार झा, राजेश रोशन आदि लगे हुए हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे