हर्षोल्लास के साथ की गई विद्या की देवी माता सरस्वती की अराधना

 सरस्वती पूजन संपन्न ...........

-------------------------------------               


बाढ़ । बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर स्टेशन रोड़ बाढ़ के पावन प्रांगण में कला, विद्या और ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां बागीश्वरी का भव्य पूजन उत्सव भक्ति भाव से परिपूर्ण हर्षोल्लास मय वातावरण में संपन्न हुआ । प्रातः काल की मंगल पुनीत भक्ति बेला में उपस्थित भैया- बहनों एवं अभिभावक गणों के बीच वंदना स्थल पर सरस्वती पूजन में विद्यालय के माननीय प्रधानाचार्य श्री मुकुल कुमार यजमान के रूप में तथा श्री सत्यनारायण आचार्य जी पुरोहित के रूप में उपस्थित रहे । उपस्थित भैया- बहनों एवं आचार्य गणों द्वारा मंगल भक्ति गीतों से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा । पूजन के उपरांत सभी भैया- बहनों एवं अभिभावक गणों ने हवन में भाग लिया । हवन आरती के पश्चात समस्त आगंतुकों एवं भैया बहनों को प्रसाद वितरित किया गया । तत्पश्चात सभी ने अपने घर की ओर प्रस्थान किया । इस खास अवसर पर विद्यालय में नवीन नामांकन हेतु भी अभिभावक गण उपस्थित हुए । इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य जी, दीदी जी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे