पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पहुंचे विद्यापतिधाम मंदिर, परिवार के साथ की पूजा अर्चना



विद्यापतिनगर। पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अंजनी शरण अपनी पत्नी के साथ शनिवार को विद्यापतिधाम मंदिर पहुंचे। विद्यापतिधाम उगनामहादेव मंदिर में उन्होंने  विधि विधान से पूजा अर्चना की। मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना के बाद उन्होंने पार्वती मंदिर, संकट मोचन मंदिर सहित शनि मंदिर में भी पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया। विद्यापतिधाम मंदिर की सुंदरता खो देख न्यायमूर्ति  अभिभूत थे। मंदिर समिति सदस्यों की उपस्थिति में पंडा बाबा व आचार्य बागेश्वर झा से बातचीत के दौरान उन्होंने बाबा दरबार के इतिहास की भी जानकारी ली। मंदिर समिति के सदस्य आदि ने न्यायमूर्ति का मंदिर परिसर में मिथिला परंपरा के अनुसार मिथिला पाग, चादर, स्मारिका, पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह समस्तीपुर से सड़क मार्ग द्वारा सीधे न्यायमूर्ति बाबा दरबार ही पहुंचे थे। इस दौरान जिला जज  मनोज कुमार, अपर जिला जज शशिकांत राय, अवर न्यायधीश विवेक चन्द्र वर्मा, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अखिलेश प्रभात सिंह, सीओ कुमार हर्ष, अपर थानाध्यक्ष पुलिस चौधरी, एएसआई रंजीत कुमार, अधिवक्ता संघ महासचिव प्रभात कुमार चौधरी, नाजिर कन्हैया प्रसाद, मकेश्वर प्रसाद, राम सिंह, मुन्ना कुमार, चाँद कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे। विद्यापति स्मारक चौक से मंदिर परिसर तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे