सालिमपुर थाना के विरुद्ध बख्तियारपुर विधायक अरुण साह का ग़ुस्सा
सालिमपुर थाना के विरुद्ध बख्तियारपुर के लोजपा (R) विधायक अरुण साह हुए ग़ुस्सा, गृहमंत्री सम्राट चौधरी से शिकायत करने की बात कही..
बाढ़: अनुमंडल के सालिमपुर थाना क्षेत्र में दो दिनों से लापता व्यक्ति का शव गंगा नदी से मिलने के बाद आक्रोशित भीड़ द्वारा पुलिस टीम पर हुए हमले और उसके बाद हुई गिरफ्तारियों ने अब राजनीतिक मोड़ ले लिया है। इस मामले में बख्तियारपुर के लोजपा विधायक अरुण साह खुद मैदान में उतर आए हैं और पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
*बिना जांच के गिरफ्तारी का विरोध*
लोजपा विधायक अरुण साह शनिवार को सालिमपुर थाना पहुंचे और 10 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। विधायक का आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी गहन अनुसंधान के ही एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने पुलिस की इस जल्दबाजी को गलत बताया और निष्पक्ष जांच की मांग की।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें