स्वच्छता ही सेवा और राष्ट्रीय पोषण माह पर जगरूकता कार्यक्रम का आयोजन

स्वच्छता ही सेवा


कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़, पटना के द्वारा दिनांक 20.09.2025 को प्राथमिक विद्यालय, सादिकपुर में राष्ट्रीय पोषण माह एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डाॅ रीता सिंह, विषय वस्तु विशेषज्ञ (उद्यान) डाॅ पुष्पम पटेल एवं RAWE छात्राएं एवं पंचायत शिक्षिका कुमारी उर्मीला की सक्रिय सहभागीता रही। 


कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता, पोषण एवं संतुलित आहार के महत्व की जानकारी दी गई। हाथ धोने की सही विधि, अपशिष्ट प्रबंधन तथा आहार में स्थानीय सब्जियों और फलों की उपयोग पर विशेष जोर दिया गया। विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत बनाने का संकल्प लिया। इस आयोजित से बच्चों में स्वच्छता एवं पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ी। 

वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डाॅ रीता सिंह ने कहा कि स्वच्छता और पोषण को जीवनशैली का हिस्सा बनाकर ही हम स्वस्थ समाज और विकसित भारत का निर्माण कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

जहां विवेका पहलवान का घोड़ा रहा प्रथम वहीं राणा विजय सिंह रहे मुख्य अतिथि

इंटरमीडिएट की परीक्षा में विद्यापतिनगर के छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन