कृषि विज्ञान केन्द्र, पटना के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान एवं कार्यक्रम सहायक को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
संवाद आपतक: 05 अगस्त 2025 को बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के 16वीं स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय श्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन, पूर्व सांसद, डॉ० श्रीनिवास राव, कुलपति, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली एवं डॉ० डी० आर० सिंह, कुलपति, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के करकमलों के द्वारा डॉ० रीता सिंह, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान एवं श्री अखिलेश कुमार, कार्यक्रम सहायक (संगणक) को सामुदायिक रेडियो स्टेशन (91.2 FM) कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़, पटना में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। इन दोनों के परिश्रम एवं अथक प्रयास के फलस्वरूप सामुदायिक रेडियो स्टेशन कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़ को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय एवं कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सामुदायिक रेडियो स्टेशन को "वेव्स कम्युनिटी रेडियो कंटेंट चैलेंज अवार्ड 2025" मुम्बई में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें