वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 24वीं बैठक संपन्न


 दिनांक 24.08.2025 को कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़, पटना में 24वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक डाॅ० आर. एन. सिंह (सह निदेशक प्रसार शिक्षा) बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि डॉ० मोनोरूबुल्लाह, एवं डा० अमरेन्द्र कुमार प्रधान वैज्ञानिक, अटारी, पटना के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया गया। 

इस बैठक में डाॅ० रीता सिंह (वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान) कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़, पटना ने विगत वर्ष में केन्द्र के द्वारा किये गये क्रियाकलापों एवं उपलब्धियों को प्रस्तुत किया गया एवं अगामी वर्षों में किये जाने वाले कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा हुई।

सह निदेशक प्रसार शिक्षा, बि.कृ.वि.,सबौर ने अपने सुझाव में सभी प्रत्यक्षण कार्यक्रमों से प्राप्त मिट्टी के नमूनों की जाँच एवं केन्द्र में एक व्यवसायिक प्रत्यक्षण ईकाइ विकसीत  कराने का सुझाव दिया। 

डाॅ मोनोरूबुल्लाह, प्रधान वैज्ञानिक, अटारी जोन- IV  ने विभिन्न विषयों पर किये जाने वाले आन फार्म ट्रायल के आंकड़ों को संकलित करते हुए प्रकाशन करने का सुझााव दिया। 

डाॅ अमरेन्द्र कुमार प्रधान वैज्ञानिक, अटारी जोन- IV वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठकों में जिले के कृषि संबद्ध पदाधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से शामिल होने पर बल दिया ताकि जिले के किसानों हेतु कार्ययोजना बनाने में मदद मिल सके।  

जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, जीविका, आकाशवाणी, पटना, दुरदर्षन के पदाधिकारी के साथ-साथ किसान प्रतिनिधि श्री अमरजीत कुमार, श्री दिपक कुमार, श्रीमती संगीता कुमारी, श्रीमती संजु देवी ने महत्वपूर्ण सुझाव दिया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में केन्द्र के सभी वैज्ञानिकों एवं कर्मियों ने सक्रिय सहयोग दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

जहां विवेका पहलवान का घोड़ा रहा प्रथम वहीं राणा विजय सिंह रहे मुख्य अतिथि

इंटरमीडिएट की परीक्षा में विद्यापतिनगर के छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन