पी0 एम0 किसान सम्मान निधि के 20वीं किस्त के हस्तानांतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त वाराणसी उत्तर प्रदेश से जारी किया गया जिसका लाइव टेलीकास्ट कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़, पटना के प्रांगण में किसानों के बीच प्रसारित किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय जिला पार्षद, बाढ़ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए एवं अपने संबोधन में उपस्थित किसानों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं में अपनी भागीदारी एवं लाभ लेने की चर्चा की। इस कार्यक्रम में श्री राजेश सिंह राजू, जिला उपाध्यक्ष, भाजपा ने उपस्थित किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाएं जन धन योजनाए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी। इस मौके पर केन्द्र की प्रधान डाॅ रीता सिंह ने उपस्थित किसानों को कृषि विज्ञान केन्द्र के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम की जानकारी दी। किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने हेतु जमा किये गये दस्तावेजों को अच्छी तरह जांच लेनी चाहिए साथ ही साथ किसानों को ई.के वाई सी आवश्यक रूप से करवानी चाहिए।
जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये किसानों ने भाग लेकर माननीय प्रधानमंत्री के उद्बोधन से लाभान्वित हुए एवं सभी किसानों ने कार्यक्रम को काफी को सराहा। इस कार्यक्रम में केन्द्र सरकार की ओर से लगभग 21000 करोड़ की राशि 9.7 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में भेजे गये। इस कार्यक्रम में जिले के 177 किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में केन्द्र के सभी वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय सहयोग दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें