कृषि संकल्प अभियान का आयोजन


कृषि विज्ञान केन्द्र, पटना द्वारा 29 मई (गुरुवार ) को विकसित कृषि संकल्प अभियान की शुरूआत सफलतापूर्वक की गई। इस अभियान के प्रथम दिन केन्द्र के दो टीमों के द्वारा ग्राम- पुराइबागी, अगवानपुर, राणा बिगहा, शहरी, ढ़कवाहाचक एवं परसावां के किसानों को जागरूक किया गया।

अभियान के दौरान उन्नत तकनीकों, बीज के नये प्रभेदों, सरकार द्वारा संचालित कृषि उपयोगी योजनाओं की जानकारी दी गयी। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा, मृदा स्वास्थ कार्ड में सुझाई गई फसलों के लिए संतुलित खाद के प्रयोग पर जागरूकता, कुपोषण उन्मुलन, मोटे अनाज की खेती से लाभ, किसानों के बीच आई.टी.सी. का प्रचार प्रसार, धान की सीधी बुआई, फसल विविधीकरण, रेज्ड बेड और फरौ प्रणाली जैसी तकनीकों के प्रति किसानों को जागरूक किया गया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे