बागवानी फसलों पर जागरूकता अभियान
बाढ़।एकीकृत बागवानी विकास मिशन कृषि मंत्रालय एवं किसान कल्याण भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा एक दिवसीय जागरूकता अभियान का आयोजन दिनांक 11.05. 2025 को शिवनार (मोकामा) में आयोजित किया गया। इस एम आई डी एच अभियान में मुख्य अतिथि सतीश सिंह, प्रखंड उद्यान अधिकारी मोकामा, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र पटना एवं जनरल मैनेजर नेकोफ पटना एवं डॉ एच एम सिंह केंद्र प्रभारी एन एच आर डी एफ पटना आदि उपस्थित रहे। साथ ही साथ से 60 किसान भी इस अभियान में उपस्थित रहे इस अभियान के आयोजक डॉ एच एम सिंह ने प्याज और लहसुन प्रजातियां एवं एम आई डी एच के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही साथ मुख्य अतिथि अन्य अधिकारी गण किसान भाइयों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
विज्ञापन ;
उद्यान पदाधिकारी मोकामा द्वारा किसानों को एम आई डी एच स्कीम उद्यान विभाग बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न स्कीम के बारे में बताया गया तथा किसानों को विभिन्न फसलों एवं अन्य स्कीमों पर दिए जा रहे अनुदान पर प्रकाश डाला।
सभी किसानों को किचन गार्डन किट वितरण किया गया और कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित करने में अमित कुमार का बहुत ही अच्छा योगदान रहा साथ ही सभी किसानों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम को सम्पन्न हुआ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें