तेज गति से आ रही ट्रक ने वृद्ध को मारी टक्कर। वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत
Samvad AapTak:अथमलगोला थाना अंतर्गत गंजपर गांव में एक व्यक्ति की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई।मृतक की पहचान 65 वर्षीय बच्चन राय के रुप में की गई है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि नशे में धुत ट्रक ड्राइवर अपनी गाड़ी को बाढ़ से बख्तियारपुर की तरफ तेज गति से ले जा रहा था। सड़क से गुजर रहे मृत बच्चन राय उसकी चपेट आ गए। जोरदार ट्रक की ठोकर लगने से घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही अथमलगोला पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बाढ़ भेज दिया गया। तत्पश्चात् पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें