समाजसेवी कुणाल के सरायरंजन बचाओ पदयात्रा का पहला चरण समाप्त


विद्यापतिनगर। सामाजिक कार्यकर्ता व बढ़ौना पैक्स अध्यक्ष कुणाल द्वारा शुरू किए गए सरायरंजन बचाओ पदयात्रा का पहला चरण रविवार को समाप्त हो गया। प्रखंड के 14 पंचायतों की यात्रा कर आपने गांव बढ़ौना पहुंचकर उन्होंने अपने पहले चक्र की यात्रा समाप्त करते हुए कहा कि सात दिनों की इस यात्रा में दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोगों से मुलाकात हुई। जिनकी समस्याओं को देख मन आहत हो गया।सबसे अधिक समस्या नल-जल और संपर्क पथ को लेकर सामने आई। उन्होनें कहा कि सभी समस्याओं को लेकर अधिकारियों से बात कर समाधान की दिशा में पहल शुरू कर दी गई है।

जानकार बताते हैं कि इस बार सरायरंजन विधानसभा का चुनाव दिलचस्प होने वाला है।जिले का हॉट सीट माने जाने वाला सरायरंजन में राजनैतिक सरगर्मी अभी से ही तेज होती नजर आ रही है। सामाजिक कार्यकर्ता व बढ़ौना पैक्स अध्यक्ष कुणाल कुमार ने सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए 37 दिनों तक चलने वाली "सरायरंजन बचाओ पदयात्रा" की शुरुआत की है। पहले चरण की यात्रा संपन्न होने के बाद अपने आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मीडिया से बातचीत करते हुए कुणाल ने कहा कि सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र की जनता  संगठित भ्रष्टाचार, लूट और दलाली से त्राहिमाम की स्थिति में है। हर ओर भ्रष्टाचार मकड़जाल की तरह फैला हुआ है। प्रखंड कार्यालय  से लेकर अंचल कार्यालय तक और थाना से लेकर मनरेगा में भारी लूट मचा हुआ है। श्री कुणाल ने कहा कि 15 वर्षों से यहां की जनता विकास की आस लगाए हुए हैं, पर उन्हें छलावा के सिवा कुछ हाथ नहीं लगा है। कुणाल ने कहा कि विद्यापतिनगर प्रखंड में उच्च शिक्षा के लिए एक भी संस्थान नहीं है और न ही संस्थान खोलने का प्रयास किया गया। वल्कि विद्यापति इंटर कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी गई। उन्होनें कहा कि आने वाले समय में वे और अधिक तैयारी के साथ आम लोगों के घर-घर जाकर उनकी समस्याओं को अपनी आवाज देंगे।

रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे