कृषि विज्ञान केन्द्र पटना की प्रधान गोपालजी त्रिवेदी बेस्ट एक्सटेंशन प्रोफेशनल अवार्ड से हुई सम्मानित
दिनांक 11-12 मार्च (दो दिवसीय) राष्ट्रीय कन्क्लेव सह किसान मेला 2025 का आयोजन कृषि उद्यमिता से समृद्ध किसान विषय पर बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर में किया गया। उक्त कार्यक्रम में डॉ० डी० आर० सिंह माननीय कुलपति, डाo आर० के० सोहाने, निदेशक प्रसार शिक्षा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, डा० पंकज कुमार, सह निदेशक प्रसार शिक्षा, बिहार पशु विश्विद्यालय, पटना, डा० आर० के० जाट, वैज्ञानिक, बी०आई०एस०ए०, पूसा, समस्तीपुर एवं यूको बैंक प्रबंधक, भागलपुर ने संयुक्त रूप से दिनांक 12 मार्च 2025 को डा० रीता सिंह, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र बाढ़, पटना को डा० गोपालजी त्रिवेदी को बेस्ट एक्सटेंसन प्रोफेशनल एवार्ड से पुरस्कृत किया गया। डा० सिंह को उक्त अवार्ड वर्ष 2019 से किसानों को कृषि में विभिन्न नवीन तकनीकों, विभिन्न फसलों के नये प्रभेदों, केन्द्र द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं/उप योजनाओं अंतर्गत छोटे एवं सीमांत किसानों को के बीच प्रचार-प्रसार किया। जिससे किसानों ने नवीन कृषि पद्धति अपनाकर अपनी आमदनी को बढ़ाया। इनके द्वारा निरंतर विभिन्न प्रसार गतिविधियों, समसामयीक विषयों के साथ-साथ छोटे एवं भूमिहीन किसानों को प्रशिक्षीत किया जा रहा है जिससे किसानों अपनाकर जीविकोपार्जन का साधन के रूप में अपना रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें