पटना जिला के महिला किसान महामहिम राज्यपाल से हुई सम्मानित


दिनांक 11-12 मार्च (दो दिवसीय) राष्ट्रीय कन्क्लेव सह किसान मेला 2025 का आयोजन कृषि उद्यमिता से समृद्ध किसान विषय पर बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर, भागलपुर में किया गया। उक्त कार्यक्रम में दिनांक 11 मार्च 2025 को पटना जिला के अथमलगोला प्रखंड के फूलेलपुर गांव से श्रीमती संगीता कुमारी को कुटीर उद्योग के क्षेत्र में नवाचार हेतु माननीय राज्यपाल (बिहार) आरीफ मोहम्मद खान द्वारा सम्मानित किया गया। श्रीमती कुमारी फसल अवशेष प्रबंधन अंतर्गत मशरूम की खेती समुह के माध्यम से आस-पास के गाँव के लोगों को मशरूम उत्पादन करवाते हुए जीविका के माध्यम से मार्केटिंग भी करवाती है। मल्चिंक विधि से आलू की खेती के साथ-साथ शून्य जुताई तकनीक से गेहूँ की बुआई एवं लेजर लैंड लेवलर मशीन का उपयोग व इसके फायदे को समुह के अन्य किसानों को जागरूक करती है। सम्मान समारोह में श्री अजय मंडल, माननीय सांसद, भागलपुर, श्री नरेन्द्र कुमार नीरज, माननीय विधायक, गोपालपुर, श्री अजीत कुमार शर्मा, माननीय विधायक भागलपुर, श्री ललित नारायण मंडल, माननीय विधायक सुल्तानगंज, मो. अली अशरफ सिद्धिकी, माननीय विधायक नाथनगर, डाॅ विजय कुमार सिंह, माननीय सदस्य, बिहार विधान परिषद, डाॅ एन. के. यादव, माननीय सदस्य, बिहार विधान परिशद, डाॅ पवन कुमार यादव, माननीय विधायक, कहलगाँव, श्री ललन कुमार, माननीय विधायक, पीरपैंती, ई. कुमार शैलेन्द्र, माननीय विधायक, बिहपुर, डाo दुनिया राम सिंह, कुलपति, बिहार कृषि विष्वविद्यालय सबौर, डाo आरo केo सोहाने, निदेशक प्रसार शिक्षा (बिहार कृषि विष्वविद्यालय) सबौर मौजुद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे