बारहवीं की छात्राओं का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन
BARH:बारहवीं की छात्राओं का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन संत जोसेफ कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय प्लस टू के प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाढ़ के सुप्रसिद्ध डॉक्टर सियाराम सिंह के अलावा,नगर परिषद अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ गायमाता, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमारी एवं कई बुद्धिजीवी लोग उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर सियाराम सिंह,विद्यालय प्राचार्या सिस्टर निशि और छात्राओं के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
तत्पश्चात् विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर निशि के द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस विदाई समारोह में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विद्यालय के द्वारा 12वीं की छात्राओं को भी स्मृति प्रतीक चिन्ह भेंट कर विदाई दी गई ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
रिपोर्ट, अमित कुमार बाढ़
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें