मोबाइल चलाने के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से तीन युवक घायल

 


BARH: घटना पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला स्टेशन के पास हुई, जहां मोबाइल चलाने के दौरान तीन युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गए। इस हादसे में मंतोष नाम के एक युवक को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया। जबकि दो अन्य युवकों को मामूली चोटें आई हैं जिसका इलाज बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में ही कराया गया।


पुलिस के अनुसार, तीनों युवक मोबाइल देखने में इतने व्यस्त थे कि वे मालगाड़ी की आवाज नहीं सुन सके। ये तीनों युवक अथमलगोला के दक्षिणीचक गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह घटना लोगों को सतर्क रहने और सार्वजनिक स्थानों पर मोबाइल के उपयोग में सावधानी बरतने की चेतावनी देती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे