ब्रह्मा बाबा के स्मृति दिवस को विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया


बाढ़ :  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वर विश्वविद्यालय बाढ़ में ब्रह्मा बाबा के स्मृति दिवस को विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया। बाढ़ सेवा केंद्र की संचालिका बी०के० ज्योति दीदी ने बताया कि परमपिता परमात्मा ने ब्रह्मा बाबा के तन में अवतरित होकर सृष्टि का बदलने का कार्य इनके माध्यम से शुरू किया। 
ब्रह्मा बाबा का बौद्धिक नाम लेखराज था और उन्होंने अपना संपूर्ण तन, मन व धन लगाकर अपनी संपत्ति को बहनों के नाम कर कर एक ट्रस्ट बनाया। महिलाओं को समाज में उचित मान, सम्मान अधिकार दिलाने के लिए उन्होंने जो त्याग किया उसी को समर्पित यह दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस दिवस के उपलक्ष में जनवरी महीने में विशेष योग मैडिटेशन किया जाता है लेकिन 16 जनवरी से 18 जनवरी तक विशेष योग विश्व शांति हेतु किया जाता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे