भुगतान की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने किया हंगामा


विद्यापतिनगर। सफाई कर्मियों को समय पर मानदेय भुगतान नहीं होने को लेकर प्रखंड के अधीन कार्यरत सफाई कर्मियों ने कार्यालय के सामने बजरंगी चौक- दलसिंहसराय मुख्य पथ को घंटो जाम कर हंगामा किया। जिससे सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई। इस बात की जानकारी मिलते ही प्रखंड समन्यवक संजय कुमार के द्वारा सफाई कर्मियों को समझाया बुझाया गया और जल्द भुगतान करने की बात कही गयी। जिसके बाद सफाई कर्मी फिर काम पर लौट गये। नाराज सफाई कर्मियों का आरोप था कि उन्हें पिछले नौ महीने से वेतन नहीं मिला है। जिससे उनके समक्ष कई तरह की समस्या आ गई है। पैसे के अभाव में राशन पानी का जुगाड़ नहीं हो पा रहा है। कहा कि शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी बात से तंग आकर प्रखंड के सभी 14 पंचायत अंतर्गत कार्य करने वाले तमाम सफाई कर्मी मंगलवार की सुबह से ही साफ सफाई कार्य बंद कर दिया और आक्रोशित होकर कार्यालय के सामने हंगामा किया। इस संबंध में प्रखंड समन्वयक संजय कुमार ने बताया कि सफाई कर्मियों से बात किया गया। सफाई कर्मी कार्य पर लौट गए। जल्द भुगतान किया जायेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे