गांधी हम सबके लिए आज भी प्रासंगिक : उमाशंकर ठाकुर


समस्तीपुर । गांधी आज भी हम सभी के आदर्श है, उन्होंने आजीवन भारत के लोगों को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाकर उन्हें सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। आज भले ही गांधी जी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके सद्कर्म हमेशा उन्हें जीवंत बनाए रखेगा। उक्त बातें बुधवार को जिले के मोरवा प्रखंड अंतर्गत चकलालशाही पंचभींडा में स्थित कश्यप एंग्लो वैदिक विद्यालय (केएभी) में गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद् उमाशंकर ठाकुर ने कही। इससे पूर्व विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि मोरवा विधानसभा से भावी प्रत्याशी अभय कुमार सिंह एवं लरुआ पंचायत के मुखिया वरूण कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात् विद्यालय के प्राचार्य विकास कुमार पाठक ने आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के बीच भारत दर्शन नाम से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक कलाम हुसैन तथा निखिल कुमार ने संयुक्त रूप से की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्राचार्य विकास पाठक ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे