पैक्स चुनाव की तैयारी शुरू, बीडीओ ने की बैठक


विद्यापतिनगर । आगामी पैक्स निर्वाचन को लेकर प्रखंड प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। प्रखंड के 12 पैक्सों में होने वाले चुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयार करने का काम जारी है। प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी महताब अंसारी ने पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में आगामी पैक्स निर्वाचन 2024 के तहत होने वाले मतदान को लेकर मतदाता सूची के संदर्भ में आवश्यक जानकारी दी गई। बैठक के दौरान कॉपरेटिव बैंक की वार्षिक आमसभा कर लेन-देन का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। बैठक में बीसीओ अजय कुमार के अलावे 12 पैक्सों के अध्यक्ष व प्रबंधक शामिल हुए। बैठक के दौरान बीडीओ सह आरओ ने बताया कि प्रखंड के कुल 14 में 12 पैक्स में मतदान कराया जाना है। 12 पैक्स के कुल 28 बूथों पर करीब 19 हजार 6 सौ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे