स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शिविर का आयोजन
विद्यापतिनगर । स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा की समाप्ति से एक दिन पूर्व प्रखंड कार्यालय के पंचायत समिति भवन के सभागार में मंगलवार को सफाई सुरक्षा मित्र शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रखंड भर से आए सैकड़ों की संख्या में मौजूद स्वच्छता कर्मियों की समस्यायों से अधिकारी रूबरू हुए। स्वच्छता मित्रों को संबोधित करते हुए बीडीओ महताब अंसारी ने कहा कि आप सभी के द्वारा निर्मल भारत बनाने के उद्देश्य से अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है, खासकर गत 15 दिनों में आपने सराहनीय कार्य किया है, जिसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैं। बीडीओ महताब अंसारी ने कहा कि सरकार स्वच्छता मित्रों की पारिवारिक एवं सामाजिक स्थिति से अवगत हैं, इसीलिए सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ स्वच्छता मित्रों तक पहुंचाने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी स्वच्छता कर्मियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, उज्ज्वला योजना, हेल्थ कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड आदि का लाभ दिया जाएगा।
विज्ञापन
इसके लिए सभी कर्मियों को अपनी पूरी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है। उधर पिछले 9 महीने से मानदेय नहीं मिलने व मानदेय में वृद्धि की मांग को लेकर नाराज स्वच्छता मित्रों ने प्रखंड मुख्यालय के सामने सड़क पर बैठ कर अपना विरोध जताया, इस दौरान कुछ देर के लिए आवागमन प्रभावित रहा।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें