विद्यापतिधाम में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक भीषण गर्मी के बावजूद भक्तों का उत्साह चरम पर, किए गए थे सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

भीषण गर्मी के बावजूद भक्तों का उत्साह चरम पर, किए गए थे सुरक्षा के व्यापक इंतजाम 


विद्यापतिनगर । सावन की दूसरे सोमवारी पर विद्यापतिधाम में जलाभिषेक करने वालों की भीड़ लगी रही। जहां एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के सभी छोटे बड़े शिवालयों में सुबह से ही शिवभक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजामात किये गये थे। देवाधिदेव बाबा भोलेनाथ के अतिप्रिय सावन माह के दूसरे सोमवार को इलाके के विभिन्न शिवालयों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। अहले सुबह से ही भक्तों की टोली  विद्यापतिधाम पर पहुंचने लगी। इस दौरान बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिलाए सबने शिवालयों में पूजा अर्चना किया। सुबह से ही लोगों की भीड़ नदी तट पर भी रही। लोग झमठिया, चमथा, पतसिया गंगा नदी सहित अन्य घाटो में स्नान कर पूजा के लिए जल लेकर विद्यापतिधाम के लिए रवाना हुये। फूल और पूजा सामग्री की जमकर हुई खरीदारी पूजा अर्चना के लिए लोगों ने बाजारों में और मंदिर परिसर में लगे दूकानों से फूल, बेलपत्र व पूजन सामग्री की खूब खरीदारी किया। कांवर, पीटू, गेरूआ वस्त्र व अन्य सामग्री की खरीदारी किया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रविवार की देर शाम को ही मंदिर समिति ने लोगो के ठहरने के लिए खास तैयारियां किया था। रविवार की रात करीब 1 बजे से हीं श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में कतार बद्ध खड़ा होने लगी थी। सुबह होते-होते श्रद्धालुओं की भारी सैलाब उमड़ पड़ा। समस्तीपुर, बेगूसराय, वैशाली, खगड़िया, दरभंगा जिले सहित नेपाल से श्रद्धालु यहां पहुंचे थे। दूसरे सोमवार पर स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति ने आने वाले लोगों को नियंत्रित करने के लिए पहले से बने चार्ट पर काम किया। सीओ कुमार हर्ष ने बताया कि आने वाले लोगों को पहले मुख्य मार्ग से पैदल मंदिर के मुख्य गेट तक आने की इजाजत थी। इसके बाद मुख्य द्वार पर लाइन में खड़े होने के बाद संख्या के अनुसार मंदिर के गर्भ गृह में जाने की इजाजत दी गई। जबकि इसके पूर्व मुख्य मार्ग, मुख्य द्वार, प्रवेश द्वार, मंदिर परिसर में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। मंदिर की साफ सफाई, रोशनी शौचालय, स्वच्छ पेयजल, सुरक्षा व सीसीटीवी की व्यवस्था की गयी थी। मंदिर समिति एवं युवा सदस्यों द्वारा प्रमुख रूप से सहयोग किया जा रहा है। बीडीओ महताब अंसारी, पीओ संजय कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष फिरोज आलम, बीएसओ रंजीत कुमार, सचिव सतीश कुमार गिरि, एसआइ पुलिस चौधरी, राजेश कुमार, एएसआई रंजीत कुमार, राकेश कुमार, मनीष कुमार गिरि, भरत गिरि, समेत अन्य लोग मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे