पहली सोमवारी पर विद्यापतिधाम में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, हर ओर बोल-बम के नारों से गूंजा पूरा क्षेत्र



विद्यापतिनगर। जिले के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक विद्यापतिधाम में सावन मास की पहली सोमवारी पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा, रविवार की देर शाम से ही विद्यापत्तिधाम बोलबम के जयकारे से गूंजायमान हो उठा। रविवार की देर रात्रि से ही मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो सोमवार की शाम तक जारी रहा। सोमवार को अहले सुबह करीब 2 बजे ही मंदिर में शिव भक्तों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई। दोपहर तक जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुजों की भारी भीड़ लगी रही। गंगा जल व पूजन सामग्री के साथ विद्यापतिधाम पहुंच श्रद्धालुओं य कांवरियों ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सुखमय जीवन की कामना की। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड बढ़ती चली गई। इस कारण महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं को जलाभिषेक के लिए अलग-अलग कतार में अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। इस दौरान मंदिर समिति के सदस्य तथा भारी संख्या में पुलिस के जवान मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात दिखे। जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। श्रद्धालुओं में पुरुषों से अधिक महिला व युवतियों की संख्या अधिक थी ! ज्यादातर लोग केसरिया रंग के वस्त्र में जलाभिषेक के लिए मंदिर पहुंचे थे। श्रावणी मेला के मद्देनजर मंदिर समिति के द्वारा विद्यामतिधाम मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। बाबा विद्यापति उगना महादेव मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर ठहराव, पेयजल, शौचालय,  स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई थी। मंदिर परिसर में आए श्रद्धालुओं पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही थी। जलाभिषेक के लिए आस-पास के जिलों के अलावा झारखंड, उत्तरप्रदेश एवं बंगाल के कुछ हिस्सों  से श्रद्धालु विद्यापतिधाम पहुंचे थे। इधर विद्यापतिधाम में आए बच्चों के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र मेला रहा, लेकिन झूला नहीं चलने से उन्हें निराश लौटना पड़ा। महिलाओ ने जमकर खरीदारी की। हरपुर बोचहा से आए शिव भक्त मनीष निषाद एवं चमथा के चंदन कुमार ने बताया कि हम लोग सुबह करीब 4:00 बजे ही जलाभिषेक  के लिए मंदिर पहुंच गए थे, बावजूद इसके भारी भीड़ का सामना करना पड़ा। मऊ धनेशपुर दक्षिण से आए हेमंत कुमार, सुधीर कुमार आदि ने कहा कि में प्रतिदिन सुबह पूजा अर्चना के लिए आता हूं लेकिन आज भीड़ के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई महिलाओं ने बताया न कि कुछ युवकों द्वारा जानबूझ कर मंदिर के अंदर हुड़दंग किया जाता है जिससे हम लोगों को बहुत परेशानी होती है। हालांकि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की ओर से महिला सिपाहियों को भी लगाया गया था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे