रिमझिम फुहारों के बीच सैकड़ों कन्याओं से उठाया आस्था का कलश

रिमझिम फुहारों के बीच सैकड़ों कन्याओं से उठाया आस्था का कलश


समस्तीपुर।जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत विदेह नगर डरौड़ी में श्री राम-जानकी मंदिर के निर्माण एवं मंदिर में स्थापित जनकनंदिनी सीता व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की प्रतिमा के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर लोक कला संस्कृति संस्थान के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की विधिवत शुरुआत गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बाद भव्य कलश सह शोभायात्रा के साथ हुई। कलशयात्रा की शुरुआत सुबह आठ बजे राम-जानकी मंदिर परिसर (यज्ञशाला) से हुई। यज्ञ के आचार्य एवं पंडितों के निर्देशन में सैकड़ों कन्याओं  एवं मुख्य यजमानों ने बागमती नदी के बघला  घाट पर पहुंचकर कलश में जल भरा। कलश यात्रा में शामिल करीब 551 कन्याओं तथा सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जय    श्री राम - जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए क्षेत्र के विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर करीब  3 किलोमीटर की यात्रा कर यज्ञ स्थल पहुंचे, जहां यज्ञ के आचार्य पंडित सुदर्शन जी महराज के दिशा निर्देश में पूजित कलश रखा गया। 

         


  शोभायात्रा में गाजे- बाजे तथा रथ व घोड़े के साथ भारी संख्या में भक्त श्रद्धालु रिमझिम फुहारों के बीच लाल-पीले पारंपरिक वस्त्र धारण किए विभिन्न देवी-देवताओं का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे, जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति रस में सराबोर हो उठा। लोक कला संस्कृति संस्थान से जुड़े व लोक गायक रामभरोस ठाकुर ने आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को 551 कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई है, शुक्रवार को भगवान का अधिवास संपन्न होगा। 7 जुलाई को प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न कराया जाएगा, वहीं 8 जुलाई को 24 घंटे का अष्टयाम यज्ञ होगा। 9 जुलाई को पूर्णाहुति के साथ महोत्सव का समापन होगा। इस महोत्सव के आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में हर्ष एवं उत्साह का माहौल बना हुआ है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर  ग्रामीण कौशल किशोर ठाकुर, राम भरोस ठाकुर, पुष्पांजय कुमार, संजय कुमार ठाकुर, सुजीत ठाकुर, अंशुमान कुमार राजा, कमलेश ठाकुर, जयप्रकाश ठाकुर, आनंद रंजन आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे