शोक सभा आयोजित कर पूर्व उपमुख्यमंत्री को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
विद्यापतिनगर । राज्यसभा सांसद व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के असामाजिक निधनं से मर्माहत राजग कार्यकर्ताओं के द्वारा मंगलवार की शाम प्रखंड के साहिट पंचायत निवासी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विपिन गिरी के आवास पर एक शोक सभा का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी घटक दलों के प्रमुख नेता व कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर उनके तेल्य चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुशील कुमार मोदी एक सुलझे हुए और साफ छवि के नेता थे। उनका हंसमुख स्वभाव और सौम्य चेहरा हम सबको हमेशा याद रहेगा। वक्ताओं ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुए कहा कि बिहार को जंगल राज से मुक्ति दिलाने में उन्होंने नीतीश कुमार के साथ कदम से कदम मिलाकर अहम भूमिका निभाई थी, उन्हें बिहार बीजेपी का भीष्म पितामह भी कहा जाता था। विदित हो कि श्री मोदी लंबे समय से कैंसर रोग से पीड़ित थे, उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया के द्वारा अपने समर्थकों को जानकारी देते हुए लिखा था कि वे अस्वस्थता के कारण चुनाव से अलग रहेंगे। उनका निधन सोमवार के शाम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली में हो गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें