विद्यापतिधाम पहुंचे अमरेश राय, भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर मांगा आशीर्वाद


विद्यापतिनगर । उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष अमरेश राय ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापतिधाम उगना महादेव मंदिर पहुंच कर बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की तथा उनसे चुनाव जीतने के लिए आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर सैकड़ों समर्थकों के साथ अमरेश राय ने भक्त और भगवान की नगरी विद्यापतिधाम के सर्वांगीण विकास का वादा किया तथा कहा कि बरसों से यह भूमि राजनीतिक रूप से उपेक्षित रही हैं, यदि वे सांसद बनते हैं तो अपने निजी फंड से मंदिर के विकास पर बल देंगे।                         

              पूजा-अर्चना के बाद निर्दलीय प्रत्याशी अमरेश राय ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने राजद और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय बनाम बाहरी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि दोनों प्रमुख पार्टियों द्वारा स्थानीय उम्मीदवार के बजाय बाहरी प्रत्याशी मैदान में उतारे गए हैं, जिससे आम लोग नाखुश हैं। उन्होंने कहा कि मैं स्थानीय उम्मीदवार हूं, जिस कारण मुझे अपार जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने राजद पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने मुझे आश्वासन दिया था कि इस बार क्षेत्रीय नेता को ही उजियारपुर से उम्मीदवार बनाया जाएगा, परन्तु उन्होंने वैशाली के मूल निवासी आलोक मेहता को अवसर देकर राजद कार्यकर्ताओं की भावनाओं को आहत किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मैं डम्मी कैंडिडेट नहीं हूं, बल्कि चुनाव मैदान में उतरने के बाद दोनों प्रत्याशियों के पसीने छूट रहे हैं। अमरेश राय ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती समस्तीपुर आज नेता विहिन होती जा रही है, जिससे जिले का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे