स्कूली बच्चों ने लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक



विद्यापतिनगर। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय वाजिदपुर में स्वीप के तहत लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। आयोजित कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक व रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया और उन्हें लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेकर इसे और मजबूत करने की अपील की। स्कूल में छात्र-छात्राओं ने पोस्टर बनाकर और स्लोगन देते हुए चुनावों में अधिक से अधिक भाग लेने और अपने मत का दान करने की अपील करते हुए संदेश दिया कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। चुनाव में सभी लोग बढ़-चढ़कर भाग लें। 


 प्रभारी एचएम चंदा प्रियदर्शी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को प्रेरित किया गया कि वे लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे