दीक्षांत सह सम्मान समारोह में उत्कृष्ट छात्रों को किया गया सम्मानित
विद्यापतिनगर। शिक्षा किसी भी सभ्य समाज की मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है, शिक्षा से ही समाज में समृद्धि और खुशहाली आती है, इसीलिए अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए उसे रोज विद्यालय भेजें, ताकि पढ़-लिखकर वह एक योग्य नागरिक बन सके। उक्त बातें मंगलवार को प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वाजिदपुर के प्रांगण में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दीक्षांत सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाजिदपुर पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि आज के अर्थ युग में हर व्यक्ति आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है, जिस कारण वह अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं दे पाता है। लेकिन अब शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी विद्यालयों की स्थिति में सुधार लाया गया है। अब निजी विद्यालयों की तरह यहां भी छात्रों के लिए शिक्षा का बेहतर माहौल तैयार किया गया है। इस अवसर पर विद्यालय के ऐसे छात्र जिन्होंने 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया था, उन्हें विद्यालय के द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापिका चंदा प्रियदर्शिनी ने प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया।
इसके अलावा पहली से 11वीं कक्षा तक प्रत्येक वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पहले तीन छात्र-छात्राओं को कॉपी, कलाम, औजार बॉक्स, प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका चंदा प्रियदर्शिनी एवं मुखिया मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में अभिभावकों द्वारा विद्यालय एवं बच्चों के हित में आए सुझावों एवं शिकायतों पर प्रधानाध्यापिका चंदा प्रियदर्शिनी ने विचार करने का भरोसा दिलाया। वहीं मुखिया मुकेश कुमार ने पंचायत की ओर से 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी से सफल सभी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मैडल, कॉपी, कलम आदि दे कर सम्मानित किया तथा कहा कि भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में आप सभी को यदि कोई भी बाधा आती है, तो मैं आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के अलावा विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका चंदा प्रियदर्शनी, शिक्षक पिंकी कुमारी, शबाना खातून, कुसुम कुमारी, अमृता प्रियदर्शनी, सुश्री रेणु राहुल राज, नेहा भारती, सतीश कुमार, राज ऋषि, गीतिका राय, सन्नी कुमार, कमलेश कुमार, अभिषेक कुमार, सुरेन्द्र, कुमार, नरेश कुमार, राकेश कुमार आदि मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें