समारोह पूर्वक मनाया गया महावीर मंदिर का प्रथम वर्षगांठ, सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन
विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत मऊ लंगड़ा ढाला स्थित महावीर मंदिर का प्रथम स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया, इस अवसर पर मंदिर परिसर में संकटमोचन हनुमान की महाआरती कर सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया, बाद में श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस आयोजन को लेकर मंदिर समिति के द्वारा विशेष तैयारी की गई थी। प्रथम स्थापना दिवस के मद्देनजर महावीर मंदिर की विशेष साफ-सफाई कर भव्य एवं आकर्षक ढंग से संपूर्ण मंदिर की साज-सज्जा की गई थी। आयोजन समिति के संयोजक रजनीश कुमार झा ने बताया कि इस मंदिर के निर्माण में संपूर्ण क्षेत्र वासियों का सहयोग मिला। पिछले वर्ष 3 मार्च को ही प्रतिमा स्थापित कर उनका प्राण-प्रतिष्ठा किया गया था। एक वर्ष पूरा होने पर रविवार को मंदिर का वर्षगांठ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर क्षेत्र के ख्याति प्राप्त भजन गायक अर्जुन झा के द्वारा हनुमान चालीसा पाठ के बाद सुन्दरकाण्ड पाठ किया गया। इस आयोजन से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें